‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 जुलाई। आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बालोद जिला में कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन करने हेतु तैयारियों को लेकर कांग्रेस जनों की बैठक रखी गई।
बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बालोद जिला के प्रभारी जनाब शाहिद खान जी ने किया पूर्व जिला प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए शाहिद खान ने कहा के आगामी चुनाव को देखते हुए बालोद जिले के तीनों विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है। इस संकल्प शिविर में प्रत्येक विधानसभा स्तर पर हर बूथ से 10 कार्यकर्ता उपस्थित होंगे एवं इस संकल्प शिविर को संबोधित करने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भेजा जाएगा। प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए सेक्टर जोन एवं ब्लॉक स्तर पर लगातार कार्यकर्ताओं से सघन संपर्क सतत रूप से स्थापित करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान किया जाना है।
बीरेश ठाकुर ने कहा की संकल्प शिविर में पिछले चुनाव में सबसे अधिक लीड पाने वाले बुथों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय विधायकों के साथ चर्चा करके संकल्प शिविर हेतु स्थल का चयन किया जाएगा। बैठक में जिला पदाधिकारियों के अलावा उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों ने भी नेताओं के समक्ष संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों एवं उसमें आने वाली परेशानियों को रखा।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा पूर्व विधायक डोमिंद्र भेडिय़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर महामंत्री रतिराम कोसमा डॉ नारायण साहू केशव शर्मा यज्ञदेव पटेल पुरुषोत्तम पटेल भोला देशमुख ललिता पीमन साहू बसंतीवाला भेडिय़ा क्रांतिभूषण साहू नवाब तिगाला तुकाराम साहू दिनाराम चेलक कोदूराम दिल्लीवार अशोक मुंबईस्वर तामेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
चंद्रहास देवांगन जितेंद्र यादव जरा खन साहू छबीला सिन्हा संतोषी ठाकुर दाऊद खान राजकुमार प्रभाकर गंगाराम देशमुख विद्या शर्मा भी उपस्थित थे।