धमतरी
जिला कौशल विकास समिति की बैठक में 270 हितग्राहियों का अनुमोदन
31-May-2023 4:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 31 मई। मंगलवार को जिला कौशल विकास समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने कौशल विकास के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षणों की जानकारी ली। साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इलेक्ट्रिकल, सिलाई, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेक्यूरिटी गार्ड, रिटेल सेल्स और अन्य कोर्स में 270 हितग्राहियों के प्रशिक्षण लेने के लिए अनुमोदन किया गया।
बैठक में सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया कि अनुमोदित इस लक्ष्य को राज्य कार्यालय प्रेषित किया जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्य सहित पॉलीटेक्नि कॉलेज धमतरी के प्राचार्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे