रायपुर
मोहता परिवार का पारिवारिक मिलन संपन्न हुआ
26-Jan-2023 8:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 जनवरी। 26 जनवरी और बसंत पंचमी के शुभ दिन पर, हर बार की तरह, इस बार भी मोहता परिवार द्वारा पारिवारिक मिलन का आयोजन नंदनवन के सामने साई मंदिर में किया गया। जहाँ दिन की शुरुआत भगवान साई मंदिर में पूजा और विद्या के देवी माता सरस्वती का वंदन, बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया गया । बच्चों और बड़ों के लिये, मनोरंजन गेम्स, हौजी, रखा गया । सभी पारिवारिक सदस्यों ने भरपूर,मनोरंजन का आंनद लिया। मोहता परिवार के तीन पीढ़ी के लोगों, के साथ लगभग, तीस लोग बीस सालों से इस प्रकार का पारिवारिक मिलन करते आ रहे है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे