कोण्डागांव

दो बच्चों के साथ गर्भवती कर रही थी गांजा तस्करी, गिरफ्तार
27-Sep-2021 8:50 PM
  दो बच्चों के साथ गर्भवती कर  रही थी गांजा तस्करी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 सितंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक गर्भवती महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 33 किलो से अधिक अवैध गांजा पाया गया है। पुलिस की माने तो, महिला के साथ तस्करी के दौरान दो बच्चे भी बस में सफर कर रहे थे। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में कोण्डागांव के जगदलपुर नाका मर्दापाल तिराह के पास पुलिस के माध्यम से विशेष एनसीपी कैंप स्थापित किया गया है। इस कैंप में बीती रात कोण्डागांव से होकर गुजरने वाले वाहनों का सघन जांच किया जा रहा था। इसी जांच कार्रवाई के दौरान मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर दुबे ट्रेवल्स की बस सीजी 04 ईए 4882 को जांच किया गया, जिसमें सफर कर रहीं सुनीता उर्फ संगीता (31) निवासी मईखुर्द कला शहाजहापुर उत्तरप्रदेश के कब्जे से गांजा बरामद किया गया। जांच के दौरान उसके पास से 33.420 किलो गांजा पाया गया।

गांजा तस्करी के चलते उसे एनडीपीएस धारा 20 बी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक अर्धना धुरंधर, उप निरीक्षक नमिता टेकाम, सहायक उप निरीक्षक लोगेश्वर नाग, दिनेश पटेल व अन्य आरक्षकों का योगदान रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news