‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। नवयुवा शक्ति जनकल्याण संघ अभनपुर कार्यालय आदर्श नगर में स्वतंत्रता दिवस पर्व ध्वजारोहण कर मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य राजेश साहू ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरूषों को याद किया गया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि हमारा देश आज संक्रमण काल से गुजर रहा है और हमें वर्तमान परिवेश में अर्थनिधिक और सामाजिक स्वाधीनता की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। सामाजिक व्याधियों के निवारण के लिए सामाजिक जागृति और अर्थनिधिक स्वाधीनता के लिए हमें स्वदेशी कौशल के साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और इस दिशा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
अभनपुर के खुशी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश साहू शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दीनबंधु मिश्रा, शांतनु सिन्हा, अजा मोर्चा के जिला महामंत्री लौटन गिलहरे, पार्षद कैलाश गुप्ता, चेतना गुप्ता, पार्षद राजा राय, श्यामलाल वर्मा, दया गिलहरे, सागर साहू, सागर बारले, आकाश साहू, राहुल निर्मलकर, मनीष साहू, लोकेश महर, दिनेश साहू, वेदराम साहू, धर्मेंद्र साहू सहित खुशी फाउंडेशन अध्यक्ष, सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।