बच्चे-युवा सभी दौड़े, सांसद-विधायक ने दिखाई हरी झंडी
महिला एवं पुरुष वर्ग के 10-10 विजेताओं को मिले पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 नवंबर। रन फॉर यूनिटी मैराथन में गुरुवार को जनप्रतिनिधि, महिला, बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रूपकुमारी चौधरी ने झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना संपत अग्रवाल,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर,स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष येतराम साहू, सदस्य विजयलक्ष्मी जांगड़े, सरपंच पुष्पा माली, आनंद साहू, राहुल चंद्राकर, मनमीत छाबड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर विनय लंगेह, एस डी एम अक्षा गुप्ता,जनपद सीईओ मंडावी सहित अधिकारी, नागरिक, ग्रामीण और सैकड़ों की संख्या में धावक उपस्थित रहे।
मैराथन में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्राम मरौद से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सिरपुर में दौड़ का समापन हुआ। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्वच्छता, स्वदेशी, नशा मुक्ति एवं फिट इंडिया के संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि एकता, देशभक्ति और स्वदेशी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इस आयोजन का उद्देश्य है। सरकार की प्राथमिकता युवाओं को देशभक्ति और एकता की भावना जागृत करना है। साथ ही फीट इंडिया और विभिन्न खेलों के आयोजन से स्वस्थ रखना है। इससे वे नशे से भी दूर होंगे। अभी हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं वहीं वंदे मातरम गीत को भी 150 वर्ष पूरे हो गए है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही विकसित भारत का मार्ग है। उन्होंने बताया कि सिरपुर को पर्यटन कॉरिडोर में शामिल करने का हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि सिरपुर क्षेत्र के विकास के लिए सिरपुर बैराज का निर्माण का रास्ता खुल गया है। 615 करोड़ रुपए की लागत से बैराज बनने से क्षेत्र में डबल फसल की संभावना साकार होगी और किसान समृद्ध होंगे।
विधायक बसना संपत अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में आपसी एकता, भाईचारा और समरसता की भावना का विकास हो रहा है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को उन्होंने बधाई दी। दौड़ में कक्षा तीसरी में पढऩे वाले छात्र प्रेम प्रकाश और कक्षा दूसरी में पढऩे वाले छात्र गणेश ने भी पूरे 5 किलोमीटर दौड़ लगाई जिसका अतिथियों ने हौसला अफजाई की। इसी तरह 70 वर्षीय श्री साहू ने भी दौड़ लगाई।