छत्तीसगढ़
एक महीने बाद पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 दिसंबर। मां से रुपये मांगे, नहीं देने पर युवक ने अपने ही घर में आग लगा फरार हो गया। एक महीने बाद मैत्री गार्डन के पास पुलिस ने आरोपी बेटे को धरदबोचा।
पुलिस के अनुसार एक महीने पहले 2 नवंबर को लक्ष्मी श्रीवास (39 वर्ष) निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई जिला दुर्ग ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनका बड़ा बेटा तरूण श्रीवास शराब के नशे की हालत में आकर रूपये मांग परेशान कर रहा था। रूपये नहीं है कहकर मां अपने मायके चली गई। शाम को छोटे बेटे ने फोन करके बताया कि तरूण श्रीवास ने घर में आग लगा दी, जिससे घरेलू सामान एवं मकान में लगे लकड़ी के सामान जल गया है। महिला की रिपोर्ट पर बीएनएस की 4 धारा 326(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला के वेदव्रत सिरमौर एवं एसडीओपी पाटन हरीश पाटिल के द्वारा प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना उतई पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई।
एसडीओपी पाटन श्री पाटिल ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तरूण श्रीवास मैत्री गार्डन चौक भिलाई में घूम रहा है।
थाना उतई पुलिस द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी तरूण श्रीवास (20 वर्ष) निवासी ग्राम पतोरा थाना उतई जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने पत्र जारी कर सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है कि बारिश से धान भीगा तो सीधा कार्रवाई खरीदी केंद्र प्रभारी पर होगा। उसके लिए जिम्मेदार स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि किसान सुबह सुबह धान बेचने आते है तो उनके लिए अलाव जलाने की व्यवस्था भी करनी चाहिए। अभी एकाएक तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। इसके साथ ही सभी एसडीएम,नायब तहसीलदार, तहसीलदार,जनपद सीईओ,सहकारिता, बैंक,खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण कर कार्यालय को प्रतिवेदन जमा करने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 दिसंबर। इन दिनों कोमाखान क्षेत्र व आसपास गांव के मजदूर बड़ी संख्या में दूसरे प्रांत कमाने-खाने जा रहे हैं। दलाल मजदूरों को अधिक रुपए मिलने का लालच देकर दूसरे राज्यों में ले जा रहे हैं।
आरोप है कि इसकी खबर प्रकाशित करने पर मीडियाकर्मी दिलीप शर्मा को मजदूर दलाल जगत गुप्ता ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी है।
बताया गया है कि मजदूर दलाल ने पत्रकार के परिवार वालों को भी फ ोन करके धमकाया है। इस मामले में दिलीप शर्मा ने कोमाखान थाने में शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फ ोरलेन पर कल दोपहर सरायपाली से रायपुर जाने वाली मेट्रो बस ड्राइवर ने तेज रफ्तार चलते हुए एक क्रॉसिंग के पास सवारी चढ़ाने के लिए अचानक ब्रेक मार दिया। बस के पीछे मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवा बस से टकरा जाने से सिर में चोट के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद फोरलेन बीसीपीएल टोल प्लाजा की एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना जाया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रायपुर रिफर किया गया। लेकिन उसे नगर के एक निजी नर्सिंग होम में उसे भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतकुंवर भोई पिता किरोती भोई 28 वर्ष निवासी ग्राम खीरापाली ओडि़शा, शोक पत्र बांटने अपने मामा के घर बोईरडीह आया था। वहां से अपने दीदी घर पौंसरा जा रहा था। पौंसरा जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम जगत के पास सरायपाली से मेट्रो बस का ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे सतकुंवर भोई बस के पीछे हिस्से से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि मोबाइल टूट जाने पर सिम निकाल कर अन्य मोबाइल में लगाया गया। जिसके माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप से इसकी जानकारी भेजी गई। उक्त मोबाइल नंबर से मैसेज प्राप्त होने पर उनके परिजन खीरापाली ओडिशा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल सतकुंवर भोई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना से रायपुर रेफर किया था, लेकिन उनके परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया। जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।
वाहन की ठोकर से जख्मी
एक दूसरी घटना में नीलेश पिता शौकीलाल बरिहा 20 वर्ष निवासी ग्राम पडक़ीपाली सांकरा किसी काम से अपनी बाइक में सांकरा से बसना आ रहा था। वह जैसे ही गुरुघासी दास चौक सांकरा पहुंचा, एक मोटरसाइकिल से अथवा अज्ञात वाहन से टकरा कर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस 112 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना पहुंचाया गया है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 2 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेस के माध्यम बताया कि छग सरकार धान नहीं खरीदने का षडयंत्र कर रही है। विष्णु देव साय सरकार की नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है। इस बार 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है. इसके लिए 14 नवंबर से 31 जनवरी तक का समय तय किया गया है। शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों को घटाकर कुल 47 दिन मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि प्रति दिन सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन की खरीदी प्रति दिन करनी होगी, तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा। वर्तमान में जिस रफ्तार से धान खरीदी हो रही है उसमें लक्ष्य प्राप्त करना असंभव लग रहा। सोसाइटियों को निर्देश है कि एक दिन में अधिकतम 752 क्विंटल यानी 1880 कट्टा धान ही खरीदा जाना है। ऐसे में एक किसान का शेष धान के लिये उसको आगामी दिनों की तारीख दी जा रही है। सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आयेगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे थे, उनके खाते के रकम नहीं आया है, जो रकम आ रहा है वह एक मुश्त 3100 नहीं है। सिर्फ 2300 रू. प्रति क्विंटल ही आ रहा है। जो समर्थन मूल्य है। उक्त प्रेस वार्ता में ब्लॉक अध्यक्षगण पवन अग्रवाल, पुरषोत्तम साहू, सुनीता विष्णु चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दुबे,युवा नेता अजय बंजारे, प्रमोद मिश्रा,अशोक अग्रवाल, भूपेंद्र ठाकुर, राजकमल अग्रवाल,शुभम बाजपेयी, चारु शर्मा आदि मौजूद थे।
महासमुंद, 2 दिसंबर। बसना थाने में एक शिक्षक के खिलाफ गाली गलौज कर मारने-पीटने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है। आरोप है कि उक्त शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली गलौज करता है। सरपंच और ग्रामीण समझाने पहुंचे तो शिक्षक ने गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दी और कहा कि आप लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक बम्हनी निवासी जगदीश साहू को पता चला कि पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार बरिहा आये दिन शराब सेवन कर स्कूल आता है और बच्चों से गाली गलौज करता है। तो 30 नवम्बर सुबह 08 बजे इस संबंध में शिक्षक को समझाइस देने जगदीश, सरपंच उमेश प्रधान, समिति अध्यक्ष धनुर्जय प्रधान, विद्यालय समिति हाई स्कूल अध्यक्ष पिताम्बर प्रधान एवं सदस्य केसात स्कूल पहुंचे। उसी दौरान शिक्षक ने जगदीश तथा उसके साथ आये सदस्यों को देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। शिक्षक को समझाने की कोशिश करने पर वह मारने, पीटने पर उतारू हो गया। बकायदा धमकी भी दी कि आप लोगों को करना हैकर लो, मेरा कुछ नहीं बिगडऩे वाला। इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक नंदकुमार बरिहा के खिलाफ 296, 351-2, बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के बौद्धिक सभा के विषय नैतिक शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास पर वक्ता के रूप में रविशंकर साहू व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा ने नैतिक शिक्षा व व्यक्तित्व विकास पर अपने व्याख्यान दिए।
यातायात सुरक्षा एवं साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय पर थाना प्रभारी नगरी शरद ताम्रकार ने ट्रैफिक सिग्नल और रोड क्रॉस करते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग के महत्व के बारे में बतलाये। इंडिकेटर का उपयोग,वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना चाहिए । फ्रॉड लिंक फ्रॉड एप के बारे में बिना जानकारी का लिंक ओपन नहीं करना है।अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगता है तो उसे कभी नहीं देना है ।पुराना मोबाइल भी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बेचना है , जागरूकता ही बचाव के उपाय है के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। सभी स्वयं सेवकों ने वक्ताओं द्वारा दिये व्याख्यान को सुना। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।नशा मुक्ति प्रहसन ने सभी दर्शक दीर्घाओं का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सरपंच दीपक रवि बिसेन प्राचार्य नीरज सोन ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू, उपसरपंच शिवदयाल साहू ,पूर्व सरपंच रवि बिसेन मनिहार सिंह नाग ,गिरीश देव ,राजेश सोम ,अनुप ध्रुव सभी महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष गण देवा सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, लोमश पटेल,प्रेमलाल ध्रुव अरविंद सोम, मिलेंद्र ठाकुर, टिकेश साहू, त्रिलोक ध्रुव ,शिल्पा मानिकपुरी ,त्रिवेणी सूर्यवंशी, ललिता साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 2 दिसंबर। अशोका पब्लिक स्कूल में 30 नवंबर 24 को मातृछाया उपवन के अंतर्गत एक वृक्ष माँ के नाम एवं सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कथावाचक गोकुलानंद पटनायक (मानस मर्मज्ञ, तमनार) का शुभागमन हुआ था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता, भगवान राम एवं छग महतारी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात पटनायक को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विद्यालय के संजय भूषण पाण्डेय, अजेश अग्रवाल, संरक्षक राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य जे.मिश्रा द्वारा स्वागत वंदन किया गया।
श्री पटनायक के अगुवाई में समस्त आगंतुक अतिथियों, छात्रावासी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं विद्यालय संचालन समिति के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें रुद्राक्ष, सफेद चंदन, नीम,पेपर लेमन बहुमूल्य वृक्षों को पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ रोपित किया गया।
श्री पटनायक द्वारा रामकथा सुंदरकांड पाठ का सस्वर वाचन किया गया। अपने मनमोहक कथा शैली के माध्यम से पटनायक ने अत्यंत मार्मिक ढंग से राम और भरत जी के प्रसंग के द्वारा भाईचारे की भावना को जीवंत समझाने का सफल प्रयास किया, उनके द्वारा समस्त बच्चों को हनुमान चालीसा व कथा वाचकों को सुंदरकांड के पुस्तक का वितरण किया गया साथ ही संस्था के प्राचार्य महोदय को एक वाल्मीकि रामायण की पुस्तक भेंट किए।
विद्यालय की ओर से समस्त श्रोता बंधुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। अंत में महेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर दीपक तिवारी प्रतीक तिवारी, सचिन ठाकुर, शत्रुघन जायसवाल, मनबोध साहू, किशन गुप्ता, अनुपमा केशरवानी, मधु अग्रवाल, रवि तिवारी, शिवपाल भगत, दयानंद पटनायक लक्ष्मण बहिदार खेमराज नायक विश्वनाथ बहिदार राजकुमार छत्तर अरुण यादव, मनीषा मगहरिया, भव्या शुक्ला मंचासीन थे।
15वें दिन हुई विशेष पूजा, चावल, गुड़, मिश्री से बना प्रसाद का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 दिसंबर। नगर के अय्यप्पा मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा में मलयालम समाज स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम विधि विधान पूर्वक पूजा कर संपन्न किया जा रहा है।
इस मंडल व्रत के 15 वें दिन शनिवार को विशेष पूजा की गई, पंडित वासुदेवन पोट्टी द्वारा शनिवार को भगवान शनिदेव की विशेष आराधना हुई। भक्तों द्वारा अपने संतान व घर परिवार की सुख शांति के लिए शनि देव की पूजा करते है। पूजा के बाद भक्तों को चावल, गुड़, मिश्री, नारियल से प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रत्येक शनिवार को विशेष पूजा किया जाता है। पिछले 37 वर्षों से मलयालम समिति के द्वारा बचेली नगर में यह पूजा का आयेाजन किया जा रहा है।
यह पूजा 16 नवम्बर को प्रारंभ हुआ है जो 26 दिसम्बर को 41 वां दिन पूर्ण होगा। उस दिन रेल्वे कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर से हाथों में दिया लेकर अयप्पा मंदिर तक झांकी के साथ पैदल चलकर आएगे। फिर विशेष पूजा के बाद प्रसाद का वितरण के पश्चात पूजा समाप्त किया जाएगा।
18 दिसम्बर को महा अन्नदान का आयोजन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर के भक्त भगवान अयप्पा स्वामी का दर्शन कर आर्शीवाद लेकर प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 दिसंबर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कर्मचारी संघ का नवीन गठन किया गया। सचिन कन्हैया लाल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में कर्मचारी कल्याण संघ का गठन सर्वसम्मति से किया गया है।
संघ में सर्वसम्मति से राजेश सिंह कश्यप को अध्यक्ष, ओम शंकर हिरवानी उपाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव सचिव मनीष कुलकर्णी कोषाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है वहीं कार्यकारिणी समिति में गायकवाड़ आलोक सिंह विभाग मालवी दौलाल चंद्रवंशी कौशल जैन दीपक जठरे राजेंद्र सिंह परिहार महेंद्र कुमार नेम को शामिल किया गया है।
संघ के गठन पर . परिवार ने नियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के हित में कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ द्वारा ग्राम संबलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा सात दिवसीय शिविर आयोजित है। शिविर में एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ. डी. एन. सोम सिविल अस्पताल नगरी ने बताया कि छूने, गले लगाने, हाथ मिलाने, या किसी के साथ खाना खाने से नहीं फैलता। एचआईवी वायरस केवल खून, वीर्य और स्तनपान से बच्चों में हो सकता है। एचआईवी संक्रमित मां से बच्चे में वायरस पहुंचने का खतरा होता है, हालांकि इसे रोका भी जा सकता है। यदि गर्भवती महिला में एचआईवी संक्रमण का पता चलता है, तो उसे दवाइयां देकर बच्चे को संक्रमण से सुरक्षित किया जा सकता है।
एचआईवी संक्रमण होने के बाद भी एड्स से बचा जा सकता है। अध्ययनों से पता चलता है कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी की मदद से लंबे और स्वस्थ जीवन जी सकता है। समय पर दवा लेने और सही खान-पान से प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखना आसान होता है और रोग के कारण होने वाली जटिलताएं कम हो सकती हैं। अक्सर लोगों को इस सवाल को लेकर भ्रमित देखा गया है।
सुपरवाइजर एम. एन. सोम ने बताया कि एचआईवी संक्रमण कई प्रकार के हो सकते हैं इसलिए पुन: संक्रमण और इसकी गंभीरता का जोखिम हमेशा बना रहता है। यदि महिला और पुरुष दोनों एचआईवी संक्रमित हैं तो भी उन्हें सुरक्षात्मक उपायों को प्रयोग में लाते रहना चाहिए। ऐसा न करने से हर्पीज जैसे यौन संचारित रोगों का खतरा बढ़ जाता है।
एड्स और एचआईवी दोनों अलग-अलग हैं। एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) वायरस के संक्रमण के कारण एड्स रोग होता है। एचआईवी के गंभीर चरणों में एड्स होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि समय पर इलाज से एचआईवी वाले व्यक्ति को एड्स से बचाया जा सकता है। यानी अगर कोई एचआईवी से संक्रमित है और उसका प्रभावी इलाज हो जाए तो वह एड्स से बच सकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी यशपाल सिंह साहू, शिल्पा मानिकपुरी, त्रिवेणी सूर्यवंशी, वेणुसुधा साहू, ललिता साहू, संबलपुर की सरपंच दीपक रवि बिसेन, मनिहार नाग, राजेश सोम, देवा सूर्यवंशी, चिकित्सा विभाग से स्टाफ हेमंत साहू, कीर्ति कंवर, हेमंत दीवान, संगीता देवांगन, टी. आर.निषाद उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़़़, 2 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में समाज के योगदान के लिए निर्मित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना देने के साथ भोजन में उनकी रुचि बढ़ाने के लिए न्योता भोजन शुरू किया गया है। इस तारतम्य में जिले के बरमकेला ब्लाक के सिंगारपुर गाँव के निवासी डिलेश्वर महंत प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारी जिला बलौदाबाजार में पदस्थ है। उन्होंने अपने छोटे पुत्र अनंत महंत के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे अपने विद्यालय में न्यौता भोज का आयोजन किया। न्यौता भोजन में विद्यालय में उपस्थित 87 सभी छात्र-छात्राओं को खीर, पुड़ी, आचार- पापड, चावल, दाल सब्जी, परोसा गया। इस दौरान सभी बच्चों के चेहरे में खुशी देखने को मिली। आभार प्रकट करते हुए प्रभारी प्रधान पाठक डिलेश्वर महंत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से अपने जन्मदिन, सालगिरह, गृहप्रवेश या किसी भी अन्य कार्यक्रम में स्कूलों में न्योता भोज दे सकता है। इस अवसर पर विनोद कुमार साहु,संतोषी धुव्र हेडमास्टर प्राथमिक शाला, द्वारिका प्रसाद, गजेंद्र, मंजूलता निराला, राजेश्वरी वर्मा आदि उपस्थित थे।
डिलेश्वर महंत, पूर्व में वे सरस्वती शिशु मंदिर चन्द्रपुर में आचार्य के रूप में अपनी सेवायें दी हैं। उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र डिप्टी कलेक्टर से इंजिनियर, डाक्टर शिक्षक, सब इंस्पैक्टर व अन्य विभागों में सेवायें दे रहे हैं। एक कुशल शिक्षक उनका अनुशासन और आदर्श शिक्षण विधि की आज भी बरमकेला व चन्द्रपुर अंचल के उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र- छात्राएं याद करते हैं। डिलेश्वर महंत शिक्षक के साथ-साथ समाज सेवा में भी बहुत एक्टिव रहते हैं। आज भी बहुत से पालक अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर उनसे सलाह लेते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 दिसंबर। यातायात नियमों के अनुसार मोटसाइकल चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लायसेंस के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है फिर भी इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और इसका उल्लंघन किया जा रहा है। ये नाबालिग चलाक ज्यादातर स्कूल जाने वाले छात्र होते है। नाबालिगों को गाड़ी न चालने के संबंध में स्कूलों को सर्कुलर भेजे जाते है लेकिन इसका नाबालिगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। एक जिम्मेदार माता-पिता के रूप में पालक को अपने बच्चे और उसकी ड्राइविंग आदतों पर नजर रखने की जरूरत है अगर आपका बच्चा 18 साल से कम उम्र का है तो उसको मोटर साइकल की चाबी न देहना ही बेहतर है।
ध्यान देने वाली बात है कि अगर नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके अभिभावक या वाहन मालिक को 3 साल तक की सजा और 25 हजार रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है साथ ही वाहन का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा का आमजनता से अपील है कि आपने बच्चों को 18 साल की उम्र से पहले दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने की अनुमति ना दे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 दिसंबर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संकुल केंद्र उतई -पुरई - डुंडेरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय भारतीय हाई स्कूल डुंडेरा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आठ निजी विद्यालयों दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उतई ,नवमंगल हाई स्कूल पुरई, राष्ट्रीय भारतीय हाई स्कूल डुंडेरा, महर्षि विद्या मंदिर पुरई, कुसुम देवी विद्यालय डुंडेरा, शांति विद्या निकेतन, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल उतई, नवमंगल स्कूल धनोरा के 98 विद्यार्थियों ने भाग लिए।
यह प्रतियोगिता चार स्तर प्राथमिक, माध्यमिक ,हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में संपन्न हुआ। बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत एवं मनमोहक रंगोली बनाकर स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश देते हुए अपने भावनाओं को प्रकट किए। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह चौथी प्रतियोगिता थी। इसके पहले निबंध प्रतियोगिता ,ड्राइंग प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन किये।
रंगोली प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर खुमान सिंह यादव लोक कलाकार, खिलेंद्र चंद्राकर पार्षद नगर पालिक निगम रिसाली। रोमशंकर यादव, दुर्गेश साहू छाया पार्षद के आर साहू संरक्षक और एआर वर्मा वरिष्ठ शिक्षक तथा निजी स्कूलों के संचालक डी एल सिन्हा,बी आर मौर्या, राजेश्वरी साहू, अली राम साहू ,विशाल क्षेत्रीय, दुर्गेश साहू ,प्राचार्य केआर सिन्हा एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर खुमान यादव ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों में छुपी हर प्रकार के ज्ञान एवं कला को प्रदर्शित करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने रंगोली का अवलोकन भी किया एवं बच्चों की इस कलाकृति को खूब सराहा। उन्होंने वर्तमान परिवेश में बच्चों को और अधिक संस्कारवान बनाने में जोर देने की बात कही। तथा अतिथियों द्वारा दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह ,उतई में संपन्न गायन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कक्षा दूसरी की छात्रा रिया हरपाल ने अपने नृत्य से सब का मनमोह लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग से जैष्णवी साहू राष्ट्रीय भारती डुंडेरा प्रथम, वैशाली पारकर दीपशिखा विद्यालय द्वितीय, गीतिका बर्मन नवमंगल स्कूल पुरई, रूचिका राव द्रोणाचार्य स्कूल उतई, कुमकुम देवांगन नवमंगल स्कूल धनोरा, कु. गुंजन साहू कुसुम देवी स्कूल डुंडेरा, काव्या साहू शांति विद्या निकेतन डुंडेरा तृतीय रहे। माध्यमिक विभाग से के निशा द्रोणाचार्य विद्यालय उतई प्रथम द्वितीय, शैल चक्रधारी दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह ,मीशुभ साहू महर्षि विद्या मंदिर, कु. दीक्षा भारती महर्षि विद्या मंदिर, धात्री यादव नव मंगल धनोरा, ढालेश्वरी कुसुम देवी डुंडेरा, कु तोशिका साहू शांति विद्या निकेतन तृतीय रहे ।
हाई स्कूल विभाग से लीशा कंवर राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय प्रथम, प्राची साहू दीपशिखा विद्यालय द्वितीय, तुलजा यादव राष्ट्रीय भारतीय विद्यालय ,याचना राजपूत नवमंगल पुरई ,नियति साहू दीपशिखा विद्यालय तृतीय रहे तथा हायर सेकेंडरी से हर्षिता बारले प्रथम दीपशिखा विद्यालय प्राची साहू द्वितीय, पुष्पांजलि साहू एवं अलीशा साहू दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उतई तृतीय रहे। सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
बलौदाबाजार, 2 दिसंबर। जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने इस साल अब तक 942 गुम इंसानों को घूम निकला है। इन गुम इंसानों में 228 नाबालिग बालक बालिकाएं भी शामिल हंै। इन्हें खोजबीन उनके परिजनों के हवाले किया। अभियान के तहत पुलिस ने 13 बालकों 215 बालिकाओं 164 पुरुष और 550 महिलाओं को ढूंढ निकाला है।
ऑपरेशन विश्वास का यह अभियान 1 जनवरी से 28 नवंबर 2024 तक जारी रहा। इस दौरान जिले भर में गुम इंसानों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसडीओपी कसडोल कौशल किशोर वासनिक ने किया। उन्होंने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी को गुम इंसानों की खोजबीन के लिए अलग-अलग टास्क पर थे। उन्हें तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।
पुलिस ने गुम इंसानों के परिजनों, स्कूल मित्रों और अन्य सूत्रों से जानकारी जुटाया, इसके अलावा साइबर सेल की तकनीकी टीम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कई सफल अभियानों को अंजाम दिया। मुख्यालय स्तर पर एक टीम बनाई गई थी जो किसी भी सूचना पर तुरंत संबंधित स्थान पर रवाना होती थी। इससे गुम इंसान के मिलने की संभावना बढ़ जाती थी।
इस दौरान इस अभियान के दौरान बलौदाबाजार पुलिस ने आसपास के जिलों महासमुंद, रायपुर, जांजगीर चांपा और रायगढ़ के अलावा अन्य राज्यों आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना से भी गुम इंसानों को बरामद किया पुलिस ने साल के अंत तक 1000 गुम इंसानों को ढूंढने का लक्ष्य रखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,2 दिसंबर। पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी विज्ञपित में कहा है कि किसान अपनी उपज बेचने अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। लेकिन सरकार या अफसरों को इससे कोई सरोकार नहीं है। साय सरकार द्वारा धान खरीदी को प्रभावित करने सुनियोजित तरीके से कई बाधाएं सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें एक तो किसानों का टोकन नहीं कटना, किसानों से 50 प्रतिशत बारदाने की डिमांड करना, रकबा संशोधन कर कम खरीदी करना तथा धान खरीदी की शुरुआत से लेकर आज तक किसी भी समिति से एक दाना धान का उठाव नहीं करवाकर सरकार धान खरीदी को पूरी तरह प्रभावित करने का प्लान तैयार कर रही है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि अभी जो प्रमुख समस्या सामने आ रही है, वह टोकन की समस्या है। इसके अलावा उठाव नहीं होने से कई समितियों में शीघ्र ही धान रखने जगह की कमी का समस्या सामने आ सकती है। जिससे धान खरीदी पूरी तरह प्रभावित होने की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता। श्री चंद्राकर ने कहा कि ऑनलाइन एप में टोकन नहीं कटने से ऑफलाइन टोकन के लिए किसानों को समितियों के चक्कर काटने मजबूर होना पड़ रहा है। टोकन तुहर हाथ मोबाइल ऐप केवल सफेद हाथी साबित हो खुलता है। पहले तो ऐप खुलता ही नहीं और अगर कनेक्ट होता भी है। तो दो मिनट के अंदर ही समिति में टोकन लिमिट दिखाकर खरीदी की सीमा खत्म बताता है।
खरीदी की लिमिट के कारण इस ऐप से टोकन किसानों के हाथों तक नहीं पहुंच रहा है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि सरकार ने धान खरीदी में 14 दिन देरी कर पहले ही किसानों को परेशानी में डालने का काम किया है। देर से धान खरीदी शुरु होने के कारण टोकन के लिए होड़ मच रही है। इससे खरीदी केंद्रों की लिमिट जल्दी खत्म हो जा रहा है और बचे हुए किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा किसानों को धान की कटाई. मिंजाई छोडक़र समितियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। किसान अपना काम छोडक़र टोकन काटने समितियों के चक्कर लगा रहे हंै। उन्होंने बताया कि अधिकांश किसानों के पास सामान्य कीपैड मोबाइल उपलब्ध है। ग्रामीण इलाकों के रहने वाले किसान के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं होने से और पढ़े-लिखे नहीं होने की वजह से टोकन कटवाने च्वाइस सेंटर भी पहुंच रहे हैं। सुबह 9 बजे से ही ग्रामीण इलाकों के कंप्यूटर केंद्र में किसानों की भीड़ देखी जा नुकसान हो रहा है। ऑनलाइन टोकन एप रोजाना सुबह 9.30 बजे खुलता है और कुछ ही मिनट में टोकन लिमिट समाप्त होने का नोटिफिकेशन आ जाता है। कई समितियों में ऑफलाइन टोकन कटाने के लिए किसान सुबह 4 बजे से लाइन लगा रहे हैं। टोकन के लिए किसानों की परेशानी को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि सरकार सुनियोजित तरीके से धान खरीदी बाधित कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के द्वारा नगरी प्रशासन विभाग के सचिव को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा सौंप कार्रवाई की मांग करने के बाद विधायक ने शनिवार को नगर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण व व्यवस्था देखी। शौचालयों की बढ़ाहल स्थिति देखकर नाराज विधायक ने सीएमओ को लोगों के सामने जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि कमीशन खोरी छोडक़र आम जनता के हित को लेकर कुछ अच्छे काम करो। दीपावली के समय निकले स्वच्छता श्रृंगार के एक मुस्त 10 लाख में से 3लाख अध्यक्ष को देने और 2 लाख खुद रखने की बात को सार्वजनिक रूप से सीएमओ से पूछा और कहां की इस स्वीकारोक्ति का वीडियो उनके पास सुरक्षित है कहो तो दिखा देता हूं। आम जनता के सामने सवाल से निरुत्तर सीएमओ बगले झांकते नजर आए और लेनदेन की बात को सिरी से नकारते हुए यही कहा कि आजकल वीडियो एडिट हो रहा है। इस दौरान इतवारी बाजार में शौचालय का उपयोग करने वालों ने विधायक यशोदा से गंदगी को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि साफ सफाई नहीं होती है मौके पर केयरटेकर फागूराम को बुलाने के बाद पर सीएमओ के साथ स्वच्छता निरीक्षक पहले बहाने बाजी करने के बाद चुप हो गया। साफ सफाई और केयरटेकर होने की बात पर सीएमओ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सुबह एक बार सेट की सफाई करते हैं यहां कभी भी केयरटेकर को नहीं रखा गया है। विधायक यशोदा वर्मा ने अमलीपाड़ा इतवारी बाजार पुराने थाने के सामने शिव मंदिर रोड के सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया।
बदहाली से नाराज विधायक ने कहा की व्यवस्था नहीं सुधरी तो इस मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा थाने के पास सार्वजनिक शौचालय में ताला लगा हुआ रहता था और वहां का शौचालय किसी एक व्यक्ति विशेष के कब्जे में है जिससे आसपास के लोगों को और फतेह मैदान में कार्यक्रम आयोजन के दौरान शौचालय के बंद होने से काफी दिक्कतें होती हैं।
विधायक द्वारा नगर के शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नीलांबर वर्मा, भीकमचांद, दीपक देवांगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, शत्रुघन धृतलहरें ,सुमन दयाराम पटेल, सोनू राम ढीमर, रविंद्र सिंह, पूरन सारथी ,भरत चंद्राकर, डॉ। अरुण भारद्वाज, दिलीप लहरे, मनोहर सेन, अनुभव चंद्राकर ,राधे पटेल, सूर्यकांत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 दिसंबर। विगत 8 दिनों में गश्ती के दौरान घूमते हुये चोरी के 10 दोपहिया वाहन 8 मोटर सायकल 2 स्कूटी को जब्त कर कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार पहले प्रकरण में 29 नवंबर की रात्रि में सिटी कोतवाली जशपुर नगर क्षेत्र में थाना का निगरानी बदमाश मोटर सायकल से घूमते हुये पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा कर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके पास मौजूद बाइक का दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध नहीं होना बताया एवं उसे कुछ दिन पूर्व गुमला से चोरी करना बताया, जिसे जब्त कर थाना में लाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक रविशंकर तिवारी द्वारा उक्त वाहन का इंजन, चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन मालिक का नाम पता किया गया जो वाहन मालिक विकास कुमार सिंह निवासी गुमला का होना पता चला।
प्रार्थी के द्वारा इस संबंध में थाना गुमला में 25 नवंबर को मोटर सायकल चोरी करने का धारा 303(2) का अपराध दर्ज कराया गया है। सिटी कोतवाली जषपुर द्वारा प्रकरण में आगामी कार्रवाई हेतु गुमला पुलिस को सौंपा गया है।
दूसरे प्रकरण में थाना बागबहार द्वारा प्रार्थी गजेन्द्र कुमार पैंकरा निवासी बिच्छीटोली की पेमला नाटक कार्यक्रम से मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के आरोपी राजकुमार साय (38)को चोरी किया हुआ मोटर सायकल से घूमते पाये जाने पर जब्त कर उक्त आरोपी को 30 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
तीसरे प्रकरण में थाना तपकरा में दर्ज मामले का विवरण इस प्रकार है कि 25नवंबर को प्रार्थी विशाल सोनी (24) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 नवंबर को रात्रि करीब 11.30 बजे तपकरा गांव के कुकुरडूबा में आयोजित मेला देखने अपने मोटर सायकल से गया था, जिसे मेला के बाहर जहाँ सभी मोटर सायकल व अन्य गाडिय़ों खड़ी थी वहीं पर अपना मोटर सायकल को खड़ा कर मेला देखने गया था जो मेला देखने के बाद करीब एक घंटा बाद जब आकर देखा तो इसका मोटर सायकल को अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया था।
तपकरा में रात्रि गश्त के दौरान 26नवंबर को आरोपी इलियस बड़ा को संदिग्ध स्थिति में एच एफ डिलक्स मोटर सायकल से तपकरा में घुमते मिला जिसे थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर 20नवंबर को अपने साथी प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनू निवासी रेगारडीपा थाना तपकरा एवं सुधीर मिंज के साथ तपकरा मेला से कुल 03 मोटर सायकल को चोरी करना बताया। आरोपी सुधीर मिंज के कब्जे से प्लेटिना मो. सा. सी.जी. 14 एमपी 9998 को जब्त कर 30 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इसके आलावा विगत दिनों थाना फरसाबहार द्वारा भी 3 आरोपियों देवनाथ साय पैंकरा, भजन यादव एवं देवव्रत साय से चोरी का 04 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी तथा थाना तपकरा द्वारा भी इलियास बड़ा सुबलया नवरंगपुर थाना सदर बनपाली जिला सुन्दरगढ़ (ओडिशा) एवं प्रेमानंद चौहान उर्फ मुनू निवासी रेगारडीपा थाना तपकरा से 02 चोरी का मोटर सायकल को जब्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने गोबरा नवापारा के बूथ क्रमांक 220 के नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्ष घनश्याम साहू एवं अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, परदेसी राम साहू, दयालु राम गाड़ा, अनिता दुबे, वार्ड पार्षद मायाराम साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, सूरज साहू, मनीष देवांगन किशन कोसरे, मिथिलेश ठाकुर एवं कामेश्वर प्रसाद तिवारी उपस्थित थे। बजाज ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करने में बूथ इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बूथ इकाई की सक्रियता से ही केंद्र व राज्य में आज भाजपा की सरकार है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 दिसंबर। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने रविवार सुबह शहर के गोलबाजार में पालिका द्वारा निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ज्ञात हो कि गोलबाजार व्यापारियों और ग्राहकों द्वारा वर्षों से बाजार में सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यकर्ता पालिककर्मी व व्यापारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 दिसंबर। नेवई थाना अंतर्गत एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। पति आए दिन शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था। शनिवार देर रात दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर पत्नी घर में रखे हथौड़े से उसके सिर में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पत्नी ने खुद थाने में सरेंडर किया।
नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि नेवई भाटा निवासी गजेंद्र साहू (27) पेशे से ट्रक ड्राइवर था और आदतन शराबी था। उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व राजनांदगांव के छुरिया निवासी नेमा साहू (24) से हुई थी। शादी के बाद से ही गजेंद्र शराब पीकर उससे झगड़ा करता था।
इस दौरान दोनों को एक बेटी और एक बेटा भी हुआ, लेकिन गजेंद्र ने शराब पीने की आदत नहीं छोड़ी। गजेंद्र शराब के नशे में पत्नी ही नहीं घरवालों से भी झगड़ा करता था। शनिवार देर रात भी वह शराब पीकर घर पहुंचा था। रात तीन बजे के करीब नेमा अपने बच्चों के साथ सोई थी।
इसी दौरान गजेंद्र उससे गाली गलौज करने लगा। इस पर नेमा को काफी गुस्सा आ गया। दोनो के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि नेमा ने कमरे में रखे हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर वार किया। इससे गजेंद्र कमरे के अंदर ही ढेर हो गया। नेमा रात में वहीं शव के साथ रही। इसके बाद रविवार सुबह थाने पहुंची और खुद को सरेंडर करते हुए बताया कि उसने अपने पति को जान से मार दिया है। नेमा ने जैसे ही पुलिस को बताया थाना प्रभारी सहित मौके पर शहर एएसपी सुखुनंदन राठौर, भिलाईनगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और फोरेंसिक की टीम पहुंची। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलकर गजेंद्र के शव को अपनी सुपुर्दगी में लिया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 2 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सारागांव की गलियों में स्वच्छता अभियान चला कर जनजागरूकता लाने का प्रयास किया।
स्वयंसेवक जागृति सोरी, रेश्मा साहू ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सात दिवसीय शिविर लगाकर स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किये है। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ग्रामवासियो के समझ को प्रोत्साहित करना है।
एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी रेखराम कुर्रे एवं सहायक अधिकारी निर्मला यादव ने निवास स्थान के आसपास , नदी,तालाब,जल निकासी नाली,परिसर की स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे गांव व देश को खुशहाल और स्वस्थ रखा जा सकता है। स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता रहने से लोग आदर्श और पृथ्वी की सबसे प्रिय संतान बन सकते हैं। स्वच्छता के महत्व को उनके मस्तिष्क में बैठाकर, स्वयंसेवकों ने बहुत उत्साह और खुशी के साथ गांव के धार्मिक स्थल, हॉस्पिटल, आंगनबाड़ी,स्कूल परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में भाग लिया।
सरपंच गोकुल ध्रुव ने बताया कि छुरा के कचना ध्रुवा कॉलेज़ से पहुंचे एनएसएस शिविरार्थियों ने प्रात: जागरण के साथ 24 घंटो की समयसारणी अनुरूप कार्यभार अपना कर ,समय प्रबंधन के साथ-साथ कार्यकुशलता से ग्रामवासियो को प्रेरित कर रहे है। वही साध्यकालीन छत्तीशगढ़ की परंपरा,संस्कृति,का जीवंत मंचन कर , संस्कारों को सृजित करते हुए प्रेरणास्पद अन्धविश्वास व सामाजिक गतिविधियों पर आधारित हास्य नृत्य नाटिका,के माध्यम से मनोरंजन कर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, संस्कार,संस्कृति व पर्यावरण के प्रति सजग कर रहे है।
सरपंच ने बताया कि लगभग 100 की संख्या में एन. एस. एस के स्वयं सेवक कॉलेज से सात दिवस के लिए हमारे ग्राम सारागांव पहुंचे है। जिसकी ठहरने की व्यवस्था ग्राम समिति द्वारा, ग्राम पंचायत भवन,महिला संगठन सामुदायिक भवन,एवं सामाजिक भवन में किया गया है। ग्रामवासियों में स्वयं सेवक बच्चों की सेवा कार्य एवं कार्यक्रमो से उत्साह की लहर एवं खुशी का माहौल बनी हुई है।
शिविर में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक तरुण निर्मलकर,टी के यदु, विनोद यादव, सुश्री आरती साहू, निर्मला यादव, पुकेश साहू, एवं पूर्व छात्र डॉ. लोगेन्द्र ठाकुर, मिथलेश, पोखन ठाकुर,ओंकार कंवर, दाऊलाल निषाद,रेखचन्द साहू,हेमंत ठाकुर, भोगेन्द्र ठाकुर, वेदराम, चंद्रशेखर ध्रुव,निशांत ध्रुवा, ठगेश ध्रुव सहित ग्राम वासियो का विशेष योगदान रहा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 दिसंबर। जिला मुख्यालय से महज 7 किमी दूर बड़े हरदी के पास पिकनिक जा रहे बस और फ्रॉन्स कार में जोरदार टक्कर हुआ, जिसमें कार सवार को चोट लगी जिसे आनन फानन में कार चालक को रायगढ़ हॉस्पिटल भेजा गया है। कार जिला सक्ति के चंद्रपुर निवासी भाजपा महामंत्री का बताया जा रहा है जिसकी वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे 9268 है वहीं बलौदाबाजार पलारी से पिकनिक के लिए चंद्रपुर चंद्रहासिनी माता के दर्शन हेतु जा रही छात्रा छात्राओं की बस क्रमांक सीजी 6555 के सभी बच्चें सुरक्षित बताया जा रहा है। सभी बच्चें डीएवी स्कूल में पढऩे वाले है, जिन्हें लेकर खुद टीचर उनके परिजनों की सहमति से चंद्रहासिनी के दर्शन कराने जा रहे थे ऐसा टीचर का कहना है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस हादसा में बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 दिसंबर। पुराना देशी शराब दुकान के सामने आम रास्ता नंदनी रोड पर चाकू लहरा लोगों को डरा रहे बैकुंठ धाम निवासी एक युवक को छावनी पुलिस ने पकड़ उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि आम रोड पर करण साव नाम का लडक़ा अपने पास एक लोहे का धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही टीम रवाना कर मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी करण साव पिता विलोचन साव (26) निवासी संजय टेंट हाउस के पास बैंकुठधाम केम्प-2 भिलाई से बरामद चाकू की कुल लंबाई 14 इंच है। पुलिस ने आरोपी आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 दिसंबर। मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी लिमिटेड रिसाली की ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव ( 30) को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि महिला ब्रांच मैनेजर ने बेईमानी से खरीदे 23 तोला सोना को गिरवी रख लिया था और जब्ती के लिए पुलिस के दिए नोटिस की अनदेखी करती रही। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420, 406, 411 एवं 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि 4 अक्टूबर को हेमंत सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनका रिसाली गांव में लक्ष्मी ज्वेलर्स है। 13 से 17 मई 2024 के बीच वैशाली नगर निवासी विवेक शर्मा के द्वारा प्रार्थी की दुकान से लगभग 23 तोला सोना का जेवर कीमती 18,71,282 रू का क्रय किया गया। इसके एवज में 10 लाख रूपए का चेक भरकर दिया। जिसे बैक में लगाने पर बाउंस होने से रकम की मांग करने पर पुन: चेक दिया। वह भी बाउंस हो गया। रकम मांगने पर आज कल दूंगा बोलकर घुमाने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की। आरोपी विवेक शर्मा को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी विवेक शर्मा ने पूछताछ में बेईमानी पूर्वक क्रय किये सोने को मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड रिसाली में गिरवी रखना बताया। पुलिस ने मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड रिसाली के प्रबंधक को गिरवी रखे सोने को पेश करने के लिये कईं बार नोटिस दिया। लेकिन उनके द्वारा सोने को जब्ती हेतु पेश नहीं किया गया। आरोपी द्वारा बेईमानी पूर्वक प्राप्त सोने के जेवरात को प्रबंधक द्वारा जानते हुए भी आरोपी के कृत्य में अपराधिक षडयंत्र का साथ देना पाये जाने से ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव निवासी सोरिद नगर धमतरी हाल निवास मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी आजाद मार्केट रिसाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।