दुर्ग

रेप का फरार आरोपी 5 साल बाद दिल्ली में पकड़ाया
05-Jul-2025 6:13 PM
रेप का फरार आरोपी 5 साल  बाद दिल्ली में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 5 जुलाई। शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जामुल पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी पिछले 5 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया था।

जामुल पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया जामुल क्षेत्र की रहने वाली है। 30 अक्टूबर 2021 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने 2021 में ही अपहर्ता बालिका को दिल्ली से दस्तयाब किया था। नाबालिग ने पुलिस को बताई थी कि आरोपी मोहम्मद साहिल शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर उसे दिल्ली ले जाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। 4 जुलाई को आरोपी मोहम्मद साहिल को जामुल पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।


अन्य पोस्ट