रायगढ़

चोरी, 5 लाख का सामान पार
05-Jul-2025 6:11 PM
चोरी, 5 लाख का सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 जुलाई। चोढ़ा स्थित समृद्ध कृषि केन्द्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये के कृषि सामान व दवाइयों की चोरी कर ली। दुकान संचालक नूतन साहू ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नूतन साहू जो वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरसिया में निवासरत हैं, चोढ़ा गांव में समृद्ध कृषि केन्द्र नाम से कृषि सामान की दुकान संचालित करते हैं। 28 जून की रात चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और सटर गिराकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी गए सामानों में धान की बोरी (25 के.जी) की 30 बोरियां, विभिन्न ब्रांड के धान बीज के दर्जनों पैकेट, कीटनाशक दवाएं, कैमरा डीवीआर, मार्डम, हीटलार, क्लीनचैर, टंकी बनाने का सामान, नकद 5000 समेत लगभग 5 लाख के सामान की चोरी बताई गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से जुड़े सिम नंबर 7470998015 का भी जिक्र किया गया है, जिससे चोरों की पहचान में मदद मिल सकती है।

नूतन साहू ने पुलिस से मामले की त्वरित जांच कर चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।खरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी से स्थानीय व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट