रायपुर

डेढ़ दर्जन डाक सहायकों को पदोन्नत कर तबादले
05-Jul-2025 6:36 PM
डेढ़ दर्जन डाक सहायकों को पदोन्नत कर तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जुलाई। रायपुर डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक ने डेढ़ दर्जन डाक सहायकों को पदोन्नत कर तबादले किए हैं। इसमें डाक कर्मियों के आवेदन को दरकिनार कर अपने  निकटतम कर्मचारियों को शहर में रखते हुए महिला कर्मचारियों को शहर से दूर भेजा गया है।वहीं लेन देन की भी शिकायत प्रभावित कर्मचारी कर रहे हैं।  इसमें एक ऐसे कर्मचारी का तबादला किया गया है जिस पर माढर डाकघर में गबन का मामला सामने आया है, जो करीब 27 लाख रुपये का बताया गया है। इसे पहले वहां से हटाकर रायपुर लाया गया और अब मुख्य डाकघर पदस्थ किया गया है। गबन का खुलासा होने के बाद यह राशि आउट ऑफ एकाउंट जमा कराई जा रही है।

जारी सूची के अनुसार एसएस जोशी को यथावत मुख्य डाकघर, विक्रम हिशीकर को भाटापारा, केदार राम साहू को यथावत, लीलाराव यथावत, रोमी यादव को खरोरा, आशुतोष सिंह को सड्ढू, संजय राजपूत टाटीबंध, तिलकराम दहारे देवभोग, जितेन्द्र कुमार तिवारी को मुख्य डाकघर, राजू गजेंद्र डाब्ल्यूआरएस, डीहूराम कंवर को यथवात, मनीषा ब्रम्हवंशी को भखारा, द्वारिका प्रसाद वर्मा को मुख्य डाकघर, कुशाल सतकार को राजिम, मोना अग्रवाल को माना कैंप, राजेन्द्र कुमार योगी को मुख्य डाकघर, किरणलता देवांगन को सेक्टर-27 नवा रायपुर, सुरेन्द्र सिंह बाघमारे को मुख्य डाकघर स्थानांतरित किए गए हैं।


अन्य पोस्ट