रायपुर

सडक़ पर अवैध दूकानों पर कार्रवाई, ई-चालान से जुर्माना
05-Jul-2025 6:30 PM
सडक़ पर अवैध दूकानों पर कार्रवाई, ई-चालान से जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,5 जुलाई। जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने एवं संतोषी नगर से सिद्धार्थ चौक टिकरापारा तक अभियान चलाकर अवैध बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की।

साथ ही पुजारी पार्क टिकरापारा से पचपेडीनाका चौक और संतोषी नगर चौक तक अभियान चलाकर सडक पर कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रहे लगभग 12 साइकिल दुकानदारों और ठेला गुमटी संचालकों कुल 16800 रू. का ई चालान काटा । जोन 10  की टीम ने  कौशल्या विहार गेट से लेकर डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट के सामने  स?क पर कब्जा कर व्यवसायरत दुकानदारों पर 11000 रूपये का ई चालान वसूला ।


अन्य पोस्ट