दुर्ग
ठगिया बाई चंद्राकर का निधन
05-Jul-2025 6:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 5 जुलाई। सुनील न्यूज एजेंसी दुर्ग के संचालक स्व. भूवन लाल चंद्राकर की माता बैगापारा निवासी वर्तमान में गिरधार नगर में निवासरत ठगिया बाई चंद्राकर (96 वर्ष) का 4 जुलाई को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे जीवन लाल, पूरनलाल, तोरण लाल, किशन लाल चंद्राकर की माता थीं तथा सुनील, संजय, देवेंद्र, मनोज, रामानुज, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, दीपक की दादी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे