रायपुर

रायपुर, 5 जुलाई। पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश मूणत 10 जुलाई से जन चौपाल की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर नागरिकों की समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुनेंगे।मूणत ने इस संबंध में *निगम के जोन 1, 5, 7 और 8 के आयुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जन चौपालों के दौरान लोक निर्माण विभाग, जल प्रदाय, विद्युत, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, राजस्व विभाग और नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहें, ताकि लोगों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा सके।
जन चौपाल कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है-10 जुलाई, शाम 4 बजे वीर सावरकर वार्ड, हीरापुर, पार्षद कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन, 11 जुलाई, शाम 4 बजे माधवराव सप्रे वार्ड, रायपुरा, पार्षद कार्यालय 12 जुलाई, दोपहर 12 बजे वीर शिवाजी वार्ड, शीतला मंदिर प्रांगण, 12 जुलाई, शाम 4 बजे ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, डंगनिया स्कूल प्रांगण 13 जुलाई, दोपहर 12 बजे संत रविदास वार्ड, सरोना, पार्षद कार्यालय, 14 जुलाई, शाम 4 बजे ठक्कर बापा वार्ड, गांधी नगर, मुर्रा भ_ी।