प्रदेश की खुशहाली की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,14 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तातापानी स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्री साय संक्रांति परब तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर तातापानी पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने तपेश्वर महादेव पर जल का अघ्र्य देकर तपेश्वर महादेव की विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया।
बच्चों के साथ पतंगबाजी का लिया आनन्द
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल व गुरुकुलम के बच्चों नैतिक चौरसिया, अंश हलदार, यश गुप्ता, श्रेष्ठ सोनी, नमन थानदार के साथ चकरी एवं मांझा थाम कर पतंगबाजी का आनन्द लिया।
चारपाई पर बैठ तिलकुट और लड्डू का चखा स्वाद
मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में चारपाई पर बैठकर तिलकुट और तिल के लड्डू का स्वाद चखा। इस दौरान कृषि मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी लड्डू का आनंद लिया। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान के साथ तिलकुट व तिल के लड्डू को खाया जाता है।
198 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले में कुल 177.24 करोड़ रुपए के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 43 करोड़ 14 लाख 78 हजार रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 134 करोड़ 9 लाख रुपए के 140 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल है। नगर पालिका परिषद बलरामपुर अंतर्गत 4.41 की लागत से नालंदा परिसर निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर में पुजा-अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कराये जा रहे सामूहिक विवाह में सम्मलित हुए। तत्पश्चात् विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए विकास कार्यों के प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
प्रतापपुर में छोटे पांव मजबूत कदम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,14 जनवरी। छोटे पांव मजबूत कदम ने छठवें साल मकर सक्रांति पर कपड़ा मेला का आयोजन किया। प्रतापपुर में श्री अग्रसेन भवन के पास हुए इस आयोजन में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कपड़े और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
छोटे पांव मजबूत कदम ने 2020 में अनूठी पहल की शुरूआत की थी और लगातार छठवें साल मकर सक्रांति पर कपड़ा मेला का आयोजन श्री अग्रसेन भवन के पास किया। इसके तहत संस्था द्वारा आम लोगों से अपील की जाती है कि उनके पास जो भी जरूरत से ज्यादा है, उनके पास छोड़ दें ताकि जरूरतमंदों में इनका वितरण किया जा सके।
हर साल लोग बढ़-चढक़र इस मेला में भाग लेते हैं तथा बड़ी संख्या में कपड़े,ग्राम कपड़े देते हैं। छठवें साल भी सहयोग के तौर पर मिले कपड़ों और गर्म कपड़ों का वितरण जरूरतमंदों में किया गया जो नगर के साथ दूर दूर के गांवों से आए थे।
छोटे पांव मजबूत कदम के संयोजक राकेश मित्तल ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व पर दान की परंपरा है। हम इस पर्व पर पिछले छह सालों से जरूरतमंदों की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर आज सैंकड़ों कपड़ों और कंबलों के साथ अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया है। संस्था का यह छठवां वर्ष है, जो उपलब्धियों से भरा है।छह वर्षों में जनसहयोग से हजारों स्कूली बच्चों को स्वेटर, जूते-चप्पल,बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल, स्कूली बच्चों को छाते, स्लेट, पेंसिल, कॉपियां, पेन, पेंसिल, रबर, कटर व अन्य सामग्री का वितरण किया है। संस्था द्वारा जरूरतमंदों को अन्य कई तरह से भी मदद की जा रही है,पढ़ाई लिखाई हो या जनसहयोग से घर बनाने का काम।संस्था द्वारा गरीबों को खाना खिलाने की शुरुआत भी की गई है।
राकेश मित्तल ने कहा कि छोटे पांव मजबूत कदम पूरी तरह से जनसहयोग पर आधारित है और लोगों के सहयोग से हम निरंतर जनसेवा के काम करते रहेंगे।
छोटे पांव मजबूत कदम के सक्रांति मेला के दौरान नगर के व्यवसायी परिवार ने अपनी माता स्व रामपति देवी मित्तल के जन्म दिन पर भंडारा का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएस धुर्वे,गोपाल श्रीवास्तव,अनिल मित्तल,राकेश मित्तल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव,उमेश जायसवाल,अजय मित्तल, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। भाजपा मंडल लखनपुर की नगर पंचायत चुनाव को लेकर समन्वय बैठक नगर पंचायत के प्रभारी सहित विधायक की उपस्थिति में संपन्न हुईं।
सोमवार को विधायक निवास में नगरीय निकाय चुनाव के सबंध में नगर पंचायत लखनपुर के पार्षदों सहित अध्यक्षों के दावेदारों को लेकर समन्वयक बैठक में विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत लखनपुर भाजपा के प्रभारी डी के पुरिया और पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल की उपस्थिति में वार्ड पार्षद एक से लेकर 15 वार्ड पार्षद के वर्तमानऔर पार्षद के टिकट के दावेदारों से समन्वयक चर्चा विस्तार पूर्वक की गई, जिसमें सभी 15 वार्डों में वार्ड पार्षद टिकट के लिए कई नाम सामने आए, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी तीन दावेदारों ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया गया ।
निकाय चुनाव को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल ने वर्तमान पार्षद के दावेदारों को कहा -एकजुट रहना है और निराश नहीं होना है, 15 वार्ड में 15 भाजपा प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा और एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। नगर पंचायत लखनपुर में पूरे 15 वार्डों में भाजपा के अधिक से अधिक पार्षद जीतेंगे, यह पूर्णत: विश्वास है और अध्यक्ष के लिए भी हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा रहेगा।
वहीं नगर पंचायत लखनपुर के प्रभारी डी के पुरिया ने अभी वार्ड पार्षद टिकट के दावेदारों को भी समिति के मध्य से पार्षद टिकट तय किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने सभी वार्ड पार्षद के प्रत्याशी को एकजुट होने पर बल दिया, कहा जिससे नगरीय निकाय चुनाव हम जीतेंगे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया ।
इस समन्वयक बैठक में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल बृजकिशोर पांडे, रवि अग्रवाल , राकेश अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, रामनरायण दुबे,सचिन अग्रवाल, राकेश साहू, अभिमन्यु सिंह, पवन राम अमित बारी, सचिन बारी विनोद कश्यप, बिनेश खलखो,राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,नरेश सारथी, शनि बंसल, गीता राजवाड़े, आशा जायसवाल, सरिता जयसवाल आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति पर्व आस्था के साथ मंगलवार को मनाया गया। श्रद्धालुओं ने नदी, तालाब, सरोवरों में सुबह स्नान कर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर माथा टेका।
मकर संक्रांति पर विधायक राजेश अग्रवाल के निज निवास लखनपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति जरूरतमंदों को भोजन तथा गरम कपड़े बांटे गये। इस मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल विजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल राकेश अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल तथा परिवार के अन्य सदस्य इस कार्य में सहभागी रहे।
भोजन कपड़ा बांटने के क्रम में नगर लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जय दुर्गा राइस मिल के मालिक अनिल अग्रवाल, हरविद अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, एवं पूरे परिवार ने जरूरतमंदों को ससम्मान भोजन कराया तथा साल, स्वेटर, कम्बल गरम कपड़े बांटे।
दानशीलता के लिए जय दुर्गा परिवार क्षेत्र में काफी चर्चित रहे हैं। भोजन कपड़ा वितरण धार्मिक समारोह में महावीर अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सन्नी बंसल सत्यनारायण तिवारी, पप्पू राय कृष्णा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,राजा पांडेय सहित अन्य लोग शामिल रहे। आयोजित भंडारे में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये बेहिसाब लोगों ने भोजन किये।
गौरतलब है कि विधायक राजेश अग्रवाल तथा जय दुर्गा परिवार द्वारा सालों से मकर संक्रांति के मौके तथा दूसरे धार्मिक आयोजनों पर जरूरतमंद को भोजन कराया जाता है। मकर संक्रांति पर दोनों स्थानों में लोगों की अपार भीड़ लगी रही। भंडारे में उमड़े जनसैलाब पर काबू पाने पुलिस बल तैनात रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,14 जनवरी। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर पंचायत-लखनपुर में कुल 38 समूहों का गठन किया गया है स्वयं सहायता समूह में जुडक़र महिलाएं बचत एवं आपसी लेन-देन के माध्यम से सामाजिक एंव आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।
योजना अंतर्गत आपसी लेन-देन की वृद्धि हेतु 10,000/- आवर्ती निधि प्रदान किया जाता है। नगर पंचायत-लखनपुर में गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधि कर रहे है तथा समूह से जुड़ी महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी हो रहा है। योजना अंतर्गत गठित शीतला स्वयं सहायता समूह के द्वारा नगर पंचायत-लखनपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन का कार्य किया जा रहा है ताकि गरम भोजन खाने से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। इस कार्य में समूह के सभी सदस्यों के द्वारा अपना पूर्ण योगदान दिया जा रहा है तथा इस कार्य से समूह को प्रतिमाह लगभग 15000/- से 20,000/- रूपये की आमदनी हो रही है,जिससे समूह से जुड़ी महिलाओं का जीविकोपार्जन हो रहा है।
73 मोबाइल सहित 20 लाख का सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 जनवरी। क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर लाखों-करोड़ों का दाँव लगाने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों से 73 मोबाइल सहित 20 लाख का सामान जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे मे ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का खेल रुपये का दाँव लगाकर खेलवा रहा हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने पुलिस टीम को सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए । इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रेड करने पर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली व सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला।
अंदर जाने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेबल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा, व अन्य सामान रख कर एलईडी टीव्ही में क्रिकेट लीग मैच देखते मिले। तीनों से नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की सरगुजा, श्रीकांत अग्रवाल अम्बिकापुर ,राहुल कुमार सोनी अम्बिकापुर का होना बताये।
संदेहियों से पूछताछ करने पर सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर हमेशा क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर वीन बज पोर्टल पर ऑन लाईन सट्टा का खेल खेलना व खेलवाना बताये। राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की द्वारा अपने मोबाइल में चलाये जा रहे वाट्सअप नम्बर में सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा बनाये गये ग्रुप जिसमें ग्रुप के सदस्य साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा प्लेटफार्म में जीत हार व लेन देन करना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कमरे में रखे सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर खेलने वाले एवं अन्य लोगों से आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति लेकर उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक व मोबाईल सिम लेकर मोबाईल में सिम डालकर फोन पे, गुगल पे, पेटीएम का उपयोग कर पैसा रूपये का लेन देन करना बताया गया हैं।
आरोपी अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दूसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक का पास बुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक के उपस्थिति के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करवाना बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता की तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई।
आरोपी द्वारा अपना नाम अर्जुन गुप्ता अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी ने दुगना पैसा कमाने के लिए आरोपियों का सट्टा खेलने व खेलवाने में सहयोग करना स्वीकार किया।
फर्जी बैंक खाता खुलवाकर ऑनलाइन सट्टा
प्रकरण सदर में जप्तशुदा बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, बैंक चेक बुक, मोबाईल सिम धारकों का पता तलाश कर पूछताछ किये जाने पर खाता धारको द्वारा बैंक नहीं जाना एवं फार्म नहीं भरना व फार्म में हस्ताक्षर नहीं करना, साथ ही कोई नया मोबाइल नंबर चालू करवाकर उपयोग नहीं करना बताये। किसके द्वारा इनका आधार कार्ड, व पेन कार्ड का उपयोग कर खाता खोलवाया गया और सिम निकाला गया इसकी जानकारी नहीं होना बताये।
प्रकरण के आरोपियों द्वारा आधार कार्ड व पेन कार्ड के जरिये छल करने व लाभ लेने के प्रयोजन से आरोपियों व सहयोगियों के द्वारा फर्जी तरिके से खाता खोलने के फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर खाते संबंधी एटीएम, चेकबुक, फर्जी तरिके से मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व लिंक कर उपयोग हेतु अपने पास रखा गया था। प्रकरण में धारा 336(3),338 बीएनएस का अपराध घटित होना प्रथम दृष्टया पाये जाने पर उपरोक्त धारा जोडी गई।
प्रकरण सदर में आरोपियों से जप्तशुदा विभिन्न मोबाईल व सिम, विभिन्न बैंकों के पास बुक, एटीएम, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं ऑन लाईन सट्टा के पैसों का हिसाब किताब के खाता बही तथा गवाहों के कथन के प्रथम दृष्टया अवलोकन पर आरोपियों व उनके सहयोगीयों के द्वारा सुनियोजित योजना तैयार कर ऑन लाईन सट्टा के अवैध तरिके से धन के अदान प्रदान किये जाने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाकर ऑन लाईन सट्टा खेलना व खेलवाना व खेलने में सहयोग करना प्रथम दृष्टया पाया गया, जो कि जुर्म धारा 61(2) बीएनएस अन्तर्गत सुनियोजित आपराधिक पडयंत्र कर अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में अपराध धारा जोडी गई। प्रकरण में जप्त शुदा एटीएम कार्ड बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, प्रकरण सदर मे बैंक खातों की एटीएम कार्ड, बैंक खाता पासबुक से संबंधित बैंक खातों के संचालन पर रोक लगाने, ट्राजेक्शन डिटेल, केवाईसी फार्म प्रदाय करने हेतु भी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
अम्बिकापुर, 14 जनवरी। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
दोपहर 2 बजे से संकल्प भवन जिला भाजपा कार्यालय में प्रारंभ होने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव कार्यशाला में भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
अपेक्षित श्रेणी के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य / भाजपा/मोर्चा/ प्रकोष्ठ, प्रदेश पदाधिकारी / सदस्य / भाजपा मोर्चा एवं प्रकोष्ठ, भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं सह संयोजक, मंडल के अध्यक्ष / महामंत्री / मंडल मोर्चा एवं प्रकोष्ठ, भाजपा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष (भाजपा), जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, वर्तमान विधायक एवं सांसद, पूर्व विधायक एवं सांसद, भाजपा जिला कार्यसमिति, नगर निगम के भाजपा पार्षद व हारे प्रत्याशी, नगर निगम / नगर पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष (भाजपा) कार्यशाला में शामिल होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने समस्त अपेक्षित जनों से कार्यशाला में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 जनवरी। थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी तेंदू घाट में घर के परछी में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मृतिका मान कुंवर को उसका पति छोडक़र अलग रह रहा था। करीब 6 माह पूर्व मान कुंवर का देवर विष्णु दास उसे भगाकर ले गया, जिसके बाद से दोनों साथ रहने लगे। आए दिन दोनों के बीच शराब पीने को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था
12 जनवरी रविवार की रात भी शराब पीने को लेकर घर से 200 मीटर दूर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।जिसके बाद मान कुंवर को उसका देवर और वर्तमान पति विष्णु दास मारते हुए घर में लेकर आया और पत्थर से सर और चेहरे में प्राणघातक हमला कर दिया जिससे अत्यधिक खून बहने और गंभीर चोट के कारण महिला की मौत हो गई।
सोमवार की सुबह लगभग 7.30 बजे मृतिका का देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी हुई है और चेहरे और सर में गंभीर चोट के निशान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना उपरांत कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा की आरोपी देवर विष्णु दास रात से ही फरार है। पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी है।
बलरामपुर, 14 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर-रामानुजगंज पहुचे। तातापानी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ कृषि मंत्री रामविचार नेताम, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी साथ रहे।
इस मौके पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग, कलेक्टर राजेंद्र कटारा,एसपी बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार हसदेव गंगा तट पहुंचकर पुण्यदायिनी हसदेव गंगा में डुबकी लगाई और परमसिद्ध श्री मृत्युंजय संकटमोचन धाम में विधिवत् पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मकर संक्रांति सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। संक्रांति पर स्नान के लिए प्रात:काल से ही हसदेव गंगा तट पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
श्रद्धालुओं ने प्रात: हसदेव गंगा में स्नान के उपरांत तट पर विराजित सूर्य भगवान के साथ ही श्री पंचमुखी हनुमान, महाकाल, नौ ग्रह, जगत-जननी मां दुर्गा एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की विधिवत् पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। वहीं मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर हसदेव गंगा तट एवं स्थानीय श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में 14 जनवरी मंगलवार से दो दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ।
श्रद्धालुओं ने सपरिवार मेला में सम्मिलित होकर पर्यटन का आनंद लिया एवं केदारनाथ की तर्ज पर निर्मित श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में श्री सिद्धनाथ सरकार के दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
मंदिर में श्री सिद्धेश्वर नाथ सरकार की आकर्षक साज-सज्जा देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। पुण्यदायिनी हसदेव गंगा तट पर इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्री सिद्धबाबा पहाड़ी एवं कर्मघोंघेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं ने सपरिवार भगवान शिव की आराधना कर मनोवांछित फल की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 14 जनवरी। अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज रामानुजगंज के द्वारा पूर्व नपं अध्यक्ष रमन अग्रवाल के 10 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा नगर के विकास में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा श्री अग्रवाल को शाल भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। आयोजन में उपस्थित अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने रमन अग्रवाल के दस वर्षीय कार्यकाल में किये गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक सच्चे और जिम्मेदार सेवक का परिचय देते हुए समाज के सभी वर्ग के लिए अनुकरणीय कार्य किया।
अंजुमन कमेटी के द्वारा दिए गए सम्मान से भावुक रमन अग्रवाल ने कहा- मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह सम्मान मिला, हमारा रामानुजगंज शहर वर्षों से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। 2014 -15 में मेरे पहले कार्यकाल के दौरान आप सब ने मिलकर अपना आशीर्वाद एवं प्यार देकर मुझे नगर पंचायत अध्यक्ष बनाया तब से लगातार मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मैं अपने सभी पार्षद साथियों के सहयोग से समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर सकू।
श्री अग्रवाल ने शहरवासियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सम्मान समारोह के आयोजन के लिए मुस्लिम समाज का आभार जताया। अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य यूनुस खान ने कहा कि नगर सेवक के रूप में रमन अग्रवाल के द्वारा दल गत भावना से ऊपर उठ समाज के जहाँ सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया गया वहीं मुस्लिम समाज के द्वारा भी जब-जब उनसे जो जो मांग की गई उसे उन्होंने पूरा किया।
समाज के वरिष्ठ नागरिक मोहम्मद सफीक खान ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में रमन अग्रवाल के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में हमारे रामानुजगंज शहर ने बिजली, पानी, सडक़ की सुविधा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी है।
अंजुमन कमेटी के सदर रागिब खान ने कहा कि रमन अग्रवाल जब पहली बार नप अध्यक्ष बने थे तो मुस्लिम समाज असमंजस में था परंतु रमन अग्रवाल ने इस गलत फहमी को दर किनार कर शहर विकास के लिए सर्व समाज के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। जिस कारण आज अंजुमन कमेटी मुस्लिम समाज रमन अग्रवाल को उनके सामाजिक सद्भावनापूर्ण व्यवहार एवं उनके द्वारा शहर विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के मद्देनजर उन्हें सम्मानित कर रही है।
मुस्लिम समाज अंजुमन कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दरम्यान वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, राजेस सोनी, मुकेश जैसवाल, अशोक गोड़, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, सनोज दास ,श्री कृष्ण गुप्ता सहित मुस्लिम समाज से मुख्य रूप से खलीक अहमद, हाजी डॉ. रियाज अहमद, हाजी डॉ. नियाजुद्दीन अंसारी, हाजी अब्दुल गफूर अंसारी, मो. इसराइल खान, सलीम ख़ान, बिलाल अंसारी, जसीम मंसूरी, रहमत मंसूरी, फिरोज रहमान, जहांगीर खान, जमरूद्दीन मंसूरी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन अंजुमन कमेटी के सहबाज खान के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर , 14 जनवरी। सुरक्षाबल के जवानों ने एक फिर से नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया है। नक्सलियों द्वारा मुतवेंडी के पास लगाये गए आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी कैम्प से सीआरपीएफ की टीम एरिया डॉमिनेशन व डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान मुतवेंडी कैम्प से 20 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के द्वारा लगाये गए 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया। जवानों ने बरामद कर सीआरपीएफ 85 बटालियन बीडी टीम द्वारा आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा प्रेशर स्विच सिस्टम से आईईडी लगाया गया था। जवानों की सूझबूझ व सतर्कता से समय पर आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज किया गया।
कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात नक्सली सरगना रैजू लोहार की मौत की पुष्टि हुई है। कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने 14 जनवरी को प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ से एक्सक्लूसिव चर्चा में उन्होंने बताया कि डीबीसी मेंबर रैजू लोहार, जो मर्दापाल क्षेत्र में नक्सली घटनाओं का नेतृत्व करता था, बीमारी के चलते मौत के मुंह में चला गया।
पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने कहा कि नारायणपुर में आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली ने इंटीग्रेशन के दौरान यह खुलासा किया। रैजू लोहार काफी समय से बीमार था, और इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई।
सूत्रों के अनुसार, अब मर्दापाल क्षेत्र की जिम्मेदारी रामचंद या विनीता को सौंपी जा सकती है। हालांकि, रैजू की पत्नी भी संगठन में नेतृत्वकारी भूमिका में है, लेकिन उसकी स्थिति को लेकर पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है।
गौरतलब है कि मर्दापाल क्षेत्र की अधिकांश नक्सली घटनाएं रैजू लोहार के नेतृत्व में ही अंजाम दी जाती थीं। उसकी मौत को नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के थाना पुंगारपाल क्षेत्र में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल और आसपास के जंगल-पहाड़ क्षेत्रों में नक्सलियों की उपस्थिति है। सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने तुमड़ीवाल के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया।
इस दौरान बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई, जिसमें 14 भरमार बंदूक, 14 टिफिन, 2 कुकर, नक्सली साहित्य, 1 बंडल रस्सी और अन्य दैनिक उपयोगी सामान शामिल हैं।
कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव जिले में नक्सली उन्मूलन नीति के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। एक लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।
नक्सली ललिता उर्फ हाड़ो बघेल आमदई एलओएस पार्टी सदस्य और कृषि विभाग में सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी। ललिता पुंगारपाल थाना के बेड़मा गांव की निवासी थी, 2005 से 2016 तक जनमिलिशिया सदस्य रही। इसके बाद 2016 से 2024 तक आमदई एलओएस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में शामिल रही। वह बस्तर, नारायणपुर और कोण्डागांव क्षेत्रों में विभिन्न मुठभेड़ों में शामिल रही है।
आत्मसमर्पण के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन प्रोत्साहन नीति के तहत ललिता को तत्काल 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। प्रशासन ने उसके पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने बताया कि महिला नक्सली ने सुरक्षा बलों के दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।
उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
परिजनों और राजनीतिक दलों के बीच गरमाई सियासत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत के लिए फ्लैक्स लगाने के दौरान हाई टेंशन करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह हादसा नगर के गीतांजलि स्टेशनरी के पास, पोस्ट ऑफिस के सामने हुआ, जहां फ्लैक्स लगाया जा रहा था। मृतक की पहचान दिकलेश्वर सोढ़ी (36) पिता साधुराम सोढ़ी के रूप में हुई है, जबकि घायल विजय यादव (40) पिता स्व. मंगल राम यादव का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह फ्लेक्स लगाए जा रहे थे। इसी क्रम में गीतांजलि स्टेशनरी के मालिक शार्दुल ब्रदर्स ने अपनी दुकान के सामने फ्लेक्स लगाने के लिए देव प्रिंटर्स को ठेका दिया था। फ्लेक्स लगाते समय मजदूरों का फ्लेक्स का फ्रेम हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे करंट लगने की घटना हुई। हादसे में दिकलेश्वर सोढ़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय यादव बुरी तरह झुलस गए।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हादसे के बावजूद कई घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमका लाल दीवान और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा, इस हादसे की जिम्मेदारी उन लोगों पर है, जिन्होंने फ्लेक्स लगाने का आदेश दिया। हम शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए और घायल मजदूर का बेहतर इलाज कराया जाए।
इस मामले पर कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी के भाई व नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कांग्रेस पर सियासत करने का आरोप लगाया। जसकेतु उसेंडी ने कहा, यह दुखद घटना है, लेकिन कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग देकर अपनी रोटी सेंकने का प्रयास कर रही है। हमें संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि राजनीति करनी चाहिए।
कोण्डागांव सिटी कोतवाली के निरीक्षक सौरभ उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी में बीती रात 5 युवक जुआ खेल रहे थे, जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक टीम भेज दबिश दी, जहाँ आरोपियों को ताश के 52 पत्ते के साथ ही 2 लाख 4 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी में कुछ युवकों के द्वारा ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर हार जीत खेल रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर बड़ाजी थाना प्रभारी के द्वारा एक टीम बनाकर छापर भानपुरी भेजा गया, जहाँ ताश के पत्तो पर पैसे लगाकर खेल रहे 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 लाख 4 हजार रुपये व ताश के 52 पत्ते भी जब्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने मंगलवार 14 जनवरी को शीतला माता मंदिर में आयोजित बैठक के बाद आरक्षण में कटौती के खिलाफ जय स्तंभ चौक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आरक्षण रोस्टर की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने की, जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज के सभी प्रमुख जन उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की सराहना करते हुए इसे समाज की एकता का परिणाम बताया गया। सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ओबीसी समाज द्वारा किया गया बहिष्कार चर्चा का विषय रहा। संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा, च्च्मुख्यमंत्री ने अपने कोण्डागांव आगमन पर ओबीसी समाज का जिक्र तक नहीं किया। यह सरकार की अनदेखी को दर्शाता है। हमारा समाज संगठित रहकर सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।
बैठक के बाद सभी सामाजिक पदाधिकारी और सदस्य शीतला मंदिर से जय स्तंभ चौक तक पहुंचे, जहां आरक्षण रोस्टर की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। रोस्टर जलाने के दौरान जोरदार नारेबाजी की गई और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया।
तरुण धाकड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, च्च्हमारी लड़ाई आरक्षण के लिए है। जब तक हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलता, यह संघर्ष जारी रहेगा। अब समय आ गया है कि सरकार को हमारी आवाज सुननी होगी। यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अब केवल सडक़ और न्यायालय में संघर्ष होगा। प्रदर्शन के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव, वन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप के निवास का घेराव कर 27 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने की मांग की जाएगी।
इस विरोध प्रदर्शन ने समाज की एकता और उनके संघर्ष को प्रमुखता से उजागर किया और सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर निर्णायक कार्रवाई का दबाव बनाया है।
बैठक एवं आरक्षण रोस्टर जलाये जाने के दौरान संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़, जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, महामंत्री रैमल दीवान, कोषाध्यक्ष आईसी निषाद, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, संरक्षक नीलकंठ शार्दुल, बिरस साहू, सुखिया चौहान, संभाग उपाध्यक्ष फूलचंद दीवान, संतोष साहू, मणिशंकर देवांगन, संभागीय प्रवक्ता देवलाल सोनवंशी, झुमुकलाल दीवान, रविन्द्र सेठिया, कन्हैया पटेल, नरेन्द्र देवांगन, अमित गुप्ता, मनोज सेठिया, सुरेश देवांगन, लक्ष्मण पांडे, आनंद पवार, यशवंत देवांगन, सुखिया चौहान, पूरन सिंह, पटेल कृष्णा मानिकपुरी, शंकर विश्वकर्मा, दिलीप दीवान, रामनाथ पांडे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद रहे।
इंटक व एटक ने दी चेतावनी, 14 दिन के भीतर निर्णय नहीं होने पर उग्र आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 14 जनवरी। एनएमडीसी लौह अयस्क की दोनों परियोजना बचेली एवं किरंदुल में ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन से संबंधित श्रम संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक द्वारा कर्मचरियों की लंबित वेज रिविजन सहित 4 मांगों को लेकर परियेजना प्रमुख को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को दोनों श्रमिक संगठन ने बचेली परियोजना व किंरदुल परियेाजना के प्रमुख को एनएमडीसी प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौंपा गया और चेतावनी दी कि 14 दिवस के भीतर इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मजदूर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। रैली निकालर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते प्रशासनिक भवन पहुंच सौंपा गया।
गौरतलब है कि एक जनवरी 2022 से नियमित कर्मचारियों का वेतन समझौता लंबित है, जिससे बैलाडीला सहित एनएमडीसी के सभी प्रोजेक्टस के कर्मचारियों में खासा रोष है। आलम यह है कि अब मजदूर संगठन वेतन समझौते को लेकर आंदोलन का रास्ता इख्यितार कर रहे हंै।
वेतन समझौते को लेकर इतना विलंब कभी नहीं हुआ- मजदूर यूनियन
मजदूर संगठन इंटक और एटक का कहना है कि अब तक वेतन समझौते को लेकर इतना विलंब कभी नही हुआ द्य वेतन समझौता 01 जनवरी 2022 से लंबित है और प्रबंधन और यूनियनों के मध्य समझौते पर सहमति बनने के उपरांत एनएमडीसी के निदेशक मंडल द्वारा स्वीकृति के बाद पुष्टिकरण के लिये इस्पात मंत्रालय भेजा गया। दुर्भाग्यवश आज तक इस्पात मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
विगत 15 नवम्बर को हैदराबाद में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात सचिव से मुलाकात कर जल्द से जल्द नया वेतन समझौता लागू करने की माग करते हुए ज्ञापन सौपा था मगर उसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहींहुई है। जिसके कारण मजदूर संगठनों ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है । यूनियन द्वारा एनएमडीसी में दिनांक 01.04.2024 से लंबित ठेका श्रमिकों के वेतन समझौते पर तत्काल द्विपक्षीय वार्ता प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द नया वेतन समझौता लागू करने, एनएमडीसी में रिक्त पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ कर भर्ती की अधिसूचना शीघ्र जारी करने तथा यूनियन एवं प्रबंधन के बीच पूर्व में हुए सभी द्विपक्षीय समझौतों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को भी अपनी मांगों में शामिल किया है।परियोजना में कार्यरत नियमित और ठेका श्रमिकों ने बड़ी संख्या में रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए श्रमिक विरोधी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
प्रबंधन व मंत्रालय कर्मियों के वेज रिविजन के प्रति गंभीर नहीं- एके सिंह
एमएमडब्ल्यूयू किरंदुल के सचिव एवं ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष एके सिंह ने सदस्यों को संबोधित करते हुए अवगत किया कि एनएमडीसी प्रबंधन और स्टील मंत्रालय एनएमडीसी कर्मचारियों के वेज रिवीजन के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है। तीन वर्षों से अधिक समय से वेज रिविजन लंबित करके रखा है, ठेका श्रमिको को भी वेज रिविजन लंबित है जिसे मुख्यालय हैदराबाद से ही अनुमोदित किया जा सकता है।
आगे अवगत कराया कि कंपनी में कामगारो की अत्यधिक कमी है, त्वरित भर्ती की जाए। गैर आउट सोर्सिंग पोस्ट में ठेका प्रथा स्वीकार्य नही होगी, बाईपरटाइट बैठक में लिए गए निर्णयो का उल्लंघन बंद किया जाए। आगे कहा कि यदि लड़ाई फेडरेशन के नेतृत्व में लड़ी जाएगी स्टइक नोटिस से 14 दिन के भीतर यदि केाई सकारात्मक निर्णय नही लिया जाता है तो लड़ाई रोड़ पर लडऩे से भी पीछे नहीं हटेंगे।
एटक से संबंध एसकेएमएस के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क का उत्खनन कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। इसके बावजूद प्रबंधन और सरकार का यह रवैया बेहद चिंताजनक है।
इंटक के सचिव आशीष यादव ने कहा कि लगातार घटते मैनपॉवर के बावजूद मजदूर वर्ग की दिन रात कड़ी की मेहनत के दम पर उत्पादन और मुनाफा बढ़ रहा है। इसके बावजूद सरकार जानबूझ कर वेतन समझौते को लागू करने में देरी कर रही है। केंद्र सरकार एक तरफ इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करते हुए उद्योगपतियों की सारी फाइलें बिना किसी रुकावट के क्लियर करती है, वहीं जब भी मजदूरों की जायज मांग को पूरा करने की बात आती है तो फाईल को जानबूझ कर लटकाया जाता है। हमारी मांगों पर यदि जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो यूनियन कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
डी देवरायलु, अध्यक्ष एसकेएमएस ने अपने कथन में श्रम संघ सदस्यों को एकजुट रहने और यूनियन तथा फेडरेशन के निर्देशों का पालन करने को कहा।
सीएम स्वागत फ्लैक्स लगाते हुई थी मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। सीएम स्वागत फ्लैक्स से करंट से मौत मामले में परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद शांत मामला हुआ।
मुख्यमंत्री के स्वागत में गीतांजलि स्टेशनरी के शार्दुल ब्रदर्स के द्वारा स्वागत फ्लैक्स लगवाए जाने के दौरान हुए हादसे में मृतक दिकलेश्वर सोढ़ी के शव का 14 जनवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल की मच्र्युरी में पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों का आक्रोश देखने के लिए मिला। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया।
परिजनों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की। परिजनों ने स्पष्ट किया कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा, वे शव स्वीकार नहीं करेंगे।
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि परिजन विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए और शव लेकर लौट गए।
दंतेवाड़ा, 14 जनवरी। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने विगत बैठक से संबंधित आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र का सेचुरेशन अभियान, जिले के 600 आंगनबाड़ी केन्द्रों का सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन, सभी सहकारी बैंक समितियों का खाता जिला सहकारी बैंक में खोलने का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण, जैविक खाद की दुकाने अलग-अलग ब्लॉक में तत्काल शुरू करवाने, जिले के पिनकोण्डा मुख्य मार्ग से समरथपारा होते हुए बीजापुर मुख्य मार्ग तक बायपास मार्ग लंबाई 6.00 किमी कार्य प्रगति जैसे विभिन्न एजेण्डे की अद्यतन प्रगति की जानकारी चाही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के हालिया बचेली प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के अमल के संबंध में सभी विभाग त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग को जिले के गेट विहीन एनिकट की सूची उपलब्ध कराने को कहा। ताकि आगामी ग्रीष्म ऋतु के परिप्रेक्ष्य में जल स्तर को यथावत रखा जा सकें।
बैठक में इसके अलावा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की आवश्यक रूपरेखा तैयार कर विभागवार दायित्व सौंपा गया। इसके अन्तर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने, कार्यक्रम में पेयजल, चिकित्सा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय झांकियां, मंच स्थल की साज-सज्जा और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विभागों को दायित्व सौंपे गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर बचेली नगर में चारों ओर रौनक छाई रही। सुबह लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
शिवालयों में अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। मंदिर पहुंचकर लोगों ने भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही लोग दान करते हुए भी दिखाई दिये। मंगलवार दिन होने के कारण हनुमान जी के मंदिर में भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही।
वहीं पतंगबाजी को लेकर बच्चों सहित युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला। घरों की छतों पर बच्चों व युवाओं की टोली पतंग उड़ाते हुए दिखे। किसी ने गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया तो किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने गर्म कपड़े भेंट किए।
इस दौरान घरों में विभिन्न पकवान बनाए। संक्रांति के अवसर पर तिल के लड्डू बनाए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव के सर्गीपालपारा स्थित राजकुमार सोनी स्पोर्ट्स अकादमी में 11 और 12 जनवरी को बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कृष्ण जगदीश सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट ने क्षेत्रभर से खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को आकर्षित किया।
इस आयोजन में 7 से 45+ वर्ष की आयु वर्ग के कुल 81 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिनमें 75 पुरुष और 6 महिला खिलाड़ी शामिल थीं। टूर्नामेंट में कुल 70 मैच खेले गए, जिसमें ओपन श्रेणी में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखी गई। टूर्नामेंट ने न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच दिया बल्कि जिले में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को भी उजागर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लता उसेंडी, विधायक और राज्य भाजपा की उपाध्यक्ष, उपस्थित रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए आयोजकों की सराहना की और कहा, इस प्रकार के आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। यह प्रयास क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने और खिलाडिय़ों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा।
राजकुमार सोनी स्पोर्ट्स अकादमी की अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षित कोचिंग व्यवस्था ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर दिया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और उनकी क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से किया गया।
टूर्नामेंट के सफल समापन ने कोण्डागांव जिले को खेल विकास के लिए एक प्रेरणादायक केंद्र के रूप में स्थापित किया है। इस आयोजन ने न केवल खिलाडिय़ों बल्कि दर्शकों को भी खेलों के प्रति प्रेरित किया और क्षेत्र में खेल गतिविधियों को नई दिशा प्रदान की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष दो दिवसीय काइट फेस्टिवल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में आसमान में रंग-बिरंगे पतंगे उड़ते हुए नजर आए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अद्भुत पतंगे उड़ाए।
महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खाद्य स्टॉल भी लगाए गए थे, जहां लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया। बच्चों के लिए भी कई तरह के खेल आयोजित किए गए थे, जिससे वे भी इस उत्सव का हिस्सा बन सके। यह महोत्सव न केवल लोगों को एक साथ लाने का काम करता है बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रखता है। पतंग उड़ाना हमारे देश की एक प्राचीन परंपरा है और इस तरह के आयोजन इस परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।
शहरवासियों ने इस महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों हेतु इस वर्ष 50 से अधिक नए-नए प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया। हर गेम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखा गया एवं साथ ही बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु उन्हें सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर में सकारात्मक माहौल बनाते हैं और लोगों को एक साथ लाते हैं। काईट फेस्टिवल में इस बार हम लेकर आये बच्चों के लिए गेम जोन्स के अलावा स्पेशल म्यूजिकल हाउजी, देश भर के मशहूर फूड स्टॉल, लेडीज और बच्चों के लिए कॉर्निंवाल स्ट्रीट गेम, सेलिब्रिटी के साथ इंटरटेनमेंट नाइट रिया भट्टाचार्जी (सा रे गा मा पा), ताबिश अली (इंडियन आइडल) जैसे कलाकारों के शानदार प्रदर्शन।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोग्राम डायरेक्टर आयुष मोदी ने पिछले दो महीने से जेसीआई रायगढ़ सिटी सभी सदस्य जुड़े हैं और काफी मेहनत भी की है। इस मेले में संस्था द्वारा म्यूजिकल फौजी कंपटीशन भी कराया गया था। जिसमें लगभग 1000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया एवं इस प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस अभूतपूर्व आयोजन के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर संस्था ने स्थानीय प्रशासन, मीडिया वर्ग, एवं शहर वासियों का धन्यवाद करते हुए आगे भी उनसे ऐसे ही सहयोग की अपील की। संस्था के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी),सचिव सीए गुलशन अग्रवाल, एवं आईपीपी सीए विकास अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में संस्था हर दिन एक से बढक़र एक कार्यक्रमों का आयोजन कर शहर वासियों के लिए आने को सौगात लेकर आ रही है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसीआई सीए अमन मित्तल ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 14 जनवरी। चक्रधरनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा, वहीं एक फरार हो गया। आरोपी से सवा सात किलो गांजा जब्त किया गया।
कल सुबह मिनी स्टेडियम में मंत्रीगण के आगमन के मद्देनजर व्हीआईपी ड्यूटी के तहत चिटकाकानी के पास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और संदिग्ध वाहनों की जांच चल रही थी।
इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार की हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींचा। जांच प्वाइंट से कुछ दूर मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी मोडऩे की कोशिश की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। भागने के प्रयास में मोटर सायकल के पीछे सवार युवक लडख़ड़ाया, तब पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, उसका साथी उसे छोडक़र मोटर सायकल से भागा।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम कमलेश साहू बताया और बैग में गांजा ले जाने की बात कबूल की और मोटर सायकल लेकर फरार हुये युवक को उसके गांव का राजकुमार साहू होना बताया।
पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी कमलेश साहू के कब्जे से कुल 7.220 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 86,640 रूपये एवं आरोपी राजकुमार साहू का मोबाईल जब्त किया गया है। थाना चक्रधरनगर में आरोपी कमलेश साहू, राजकुमार साहू दोनों निवासी ग्राम बोईरडीह थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।