बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 10 जनवरी। जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकाबांधा के लारीपारा में 4 जनवरी को श्रीमद् भागवत पुराण कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा की शुरुआत ग्राम के शिव मंदिर से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अरपा नदी तक पहुंची। अरपा नदी तट पर विधिवत पूजन-अर्चन कर जल ग्रहण किया गया। इस धार्मिक आयोजन के कथावाचक पं. रामशरण दुबे हैं। कार्यक्रम के मुख्य यजमान रामकुशल साहू एवं सुशीला साहू (उपसरपंच) हैं। आयोजन में ग्राम सरपंच राजकुमारी भी उपस्थित रहीं।
आयोजन समिति में अध्यक्ष खमलेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष उषा साहू, सचिव सातीन साहू, सह-सचिव कावेरी साहू, कोषाध्यक्ष शेष साहू तथा व्यवस्थापक निर्मला साहू शामिल हैं। कलश यात्रा में ग्राम की महिलाएं, पुरुष एवं युवा शामिल हुए। इस अवसर पर ग्रामवासी उपस्थित रहे।


