बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 27 दिसंबर। इंदिरा आवास योजना के नाम पर दो लाख रुपये दिलाने का लालच देकर एक महिला से सोने के जेवर ठग लिए गए। ठग ने भरोसा जीतकर महिला को बाइक में घुमाया और अगले दिन पैसे मिलने की बात कहकर जेवर लेकर फरार हो गया। दूसरे दिन उसके नहीं आने पर ठगी का खुलासा हुआ।
सीपत क्षेत्र के पंधी गांव में रहने वाली जानकी भट्ट (61) रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं। वह अपनी ननद के घर कवर्धा गई थीं। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह कवर्धा से बिलासपुर पहुंचीं और महाराणा प्रताप चौक के पास सीपत जाने वाली बस का इंतजार कर रही थीं।
इसी दौरान एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि उनका इंदिरा आवास स्वीकृत हो गया है तथा दो लाख रुपये मिलने हैं। उसने तहसील के पास स्थित बैंक से रकम मिलने की बात कहते हुए महिला को बाइक में बैठा लिया। उसके साथ एक युवक भी मौजूद था।
तहसील के पास पहुंचकर आरोपी ने किसी मैडम को फोन लगाने का नाटक किया और कहा कि अगले दिन पैसे मिल जाएंगे। इसके बाद उसने अमानत के तौर पर कुछ रखने को कहा। जब महिला ने पैसे न होने की बात कही, तो ठग ने उनके गले और कान में पहने सोने के जेवर मांग लिए। भरोसे में आकर महिला ने सोने की माला उसे सौंप दी। जेवर लेते ही आरोपी वहां से चला गया।
अगले दिन ठग के नहीं आने पर महिला ने परिजनों को बताया और ठगी का अहसास हुआ। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महाराणा प्रताप चौक और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।


