बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 24 दिसंबर। बहतराई स्थित खेल परिसर में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था को लेकर हल्का तनाव देखने को मिला। भाजपा विधायक अमर अग्रवाल को मंच पर पीछे की पंक्ति में बैठने की जगह मिलने से असंतोष दिखा।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्थिति को भांपते हुए विधायक अमर अग्रवाल से आग्रह किया कि वे सामने पहली पंक्ति में आकर बैठें। इस पर विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के सम्मान में आगे आ रहे हैं। इसके बाद वे पहली पंक्ति में बैठ गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह को करनी थी। वे किसी कारण से नहीं पहुंच पाएं, इसके चलते पहली पंक्ति में सीट खाली भी थी।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विधायक अमर अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही व्यवस्था के पालन के आदी रहे हैं और किसी विधायक की उपेक्षा नहीं हो रही है। उन्होंने इसे केवल व्यवस्था से जुड़ा विषय बताया।
मंगलवार को शुरू हुए राज्य युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रदेशभर से करीब 30 हजार युवा भाग ले रहे हैं, जो 14 सांस्कृतिक और साहित्यिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


