बिलासपुर

1,350 किलो भुना चना जब्त, गुणवत्ता जांच के लिए नमूने भेजे गए
20-Dec-2025 12:50 PM
1,350 किलो भुना चना जब्त, गुणवत्ता जांच के लिए नमूने भेजे गए

सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में निर्माताओं पर छापा

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 20 दिसंबर। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ के निर्देश पर जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बिलासपुर की टीम ने सिरगिट्टी क्षेत्र में भुना चना बनाने वाली फर्मों का छापामार निरीक्षण किया। जांच के दौरान संदेह के आधार पर 1 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 1,350 किलोग्राम भुना चना बरामद किया गया।

जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, सिरगिट्टी स्थित अमित फूड प्रोडक्ट से 600 किलोग्राम भुना चना (अनुमानित मूल्य 48 हजार रुपये) और जय भोले इंडस्ट्रीज से 750 किलोग्राम भुना चना (अनुमानित मूल्य 60 हजार रुपये) जब्त किया गया। इसके अलावा शिवशक्ति दाल मिल से भी भुना चना का नमूना जांच के लिए लिया गया।

जब्त सामग्री और संकलित नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के बाद संबंधित सभी फर्मों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने और आवश्यक सुधार के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।  -


अन्य पोस्ट