बिलासपुर

पूर्व उपसरपंच की हत्या कर शव जंगल में छिपाया, दो सगे भाई गिरफ्तार
09-Dec-2025 2:01 PM
पूर्व उपसरपंच की हत्या कर शव जंगल में छिपाया, दो सगे भाई गिरफ्तार

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 9 दिसंबर। रतनपुर थाना क्षेत्र में पूर्व उपसरपंच सूर्य प्रकाश बघेल की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने जमीन विवाद में पुरानी रंजिश के चलते सूर्य प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में छिपा दिया था।

सूर्य प्रकाश बघेल 4 दिसंबर की सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई और खोजबीन शुरू की। 6 दिसंबर को ग्राम भैंसाझार के जंगल में उनकी बाइक और कुछ दूरी पर खून से लथपथ शव मिला।

पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम के साथ जांच की और हत्या का मामला दर्ज किया। जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ और संदिग्धों की गतिविधियों का विश्लेषण करते हुए पुलिस का शक रंजीत खांडे (23) और सुधीर खांडे (21) की ओर गया। दोनों भाइयों का मृतक के साथ पुराना जमीन विवाद था और घटना से पहले वे तीन महीनों से गांव से बाहर रह रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या कबूल कर ली।

आरोपियों ने बताया कि वे बदला लेने के इरादे से सूर्य प्रकाश को जंगल की ओर ले गए, जहां पर लाठी, लोहे के पाइप और लकड़ी की बेंत से उन पर हमला किया। हत्या के बाद शव और बाइक को जंगल में छिपाकर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद कर लिए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 


अन्य पोस्ट