बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 दिसंबर। जिले में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। पिछले एक हफ्ते में विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों से कई हाइवा, ट्रैक्टर–ट्रॉली और एक चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया है। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन के लिए बनाए गए कई रैंप को भी तोड़ दिया गया है।
खनिज विभाग के अनुसार 1 दिसंबर को मटियारी क्षेत्र से मुरुम का अवैध परिवहन करते हुए एक हाइवा पकड़ा गया, जिसे थाना सीपत की अभिरक्षा में रखा गया। 3 दिसंबर को लमेर क्षेत्र से रेत परिवहन करते हुए एक हाइवा जब्त कर थाना कोनी को सौंपा गया। आमागोहन क्षेत्र में मुरुम के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त 1 चैन माउंटेन तथा 2 हाइवा वाहन पकड़े गए और इन्हें मौके पर ही सील किया गया। 6 दिसंबर को लमेर क्षेत्र में रेत ढोते हुए 3 ट्रैक्टर–ट्रॉली को पकड़ा गया और थाना कोनी को सुपुर्द किया गया। 7 दिसंबर को निरतु क्षेत्र से रेत परिवहन करते हुए 1 ट्रैक्टर–ट्रॉली जब्त की गई, जिसे थाना सकरी में रखा गया है।
रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग ने निरतु, लोखड़ी, पाठबाबा और धुरीपारा क्षेत्रों में बने अवैध रैंपों को काटकर नष्ट कर दिया।


