बिलासपुर

डूबने से नहीं, बेटे की हत्या की गई, जीजीवी छात्र अर्सलान की मौत पर परिजनों का आरोप
08-Dec-2025 1:39 PM
डूबने से नहीं, बेटे की हत्या की गई, जीजीवी छात्र अर्सलान की मौत पर परिजनों का आरोप

दो दिन से यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रहे माता-पिता, जांच तेज करने की मांग

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 8 दिसंबर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीवी) के, बिहार के सारण निवासी 21 वर्षीय छात्र के परिजन पिछले दो दिनों से बिलासपुर पहुंचकर यूनिवर्सिटी, हॉस्टल और तालाब का दौरा कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अर्सलान की मौत डूबने से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है।

अर्सलान 21 अक्टूबर को हॉस्टल से गायब हुआ था। दो दिन बाद 23 अक्टूबर को उसका शव कैंपस के ही बांधा तालाब में संदिग्ध हालात में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर पर अंदरूनी गहरी चोट को मौत का कारण बताया गया था। डायटम टेस्ट में उल्लेख है कि मौत पहले हो चुकी थी और डूबना बाद में हुआ, जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और कुछ अधिकारियों पर केवल लापरवाही का मामला दर्ज किया। घटना के 20 दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज हैं। हालांकि एसएसपी रजनेश सिंह ने डायटम रिपोर्ट को देखते हुए हत्या की धारा जोड़कर आगे जांच करने की बात कही है।

रविवार को अर्सलान की मां यास्मीन अंसारी, पिता अय्यूब और अन्य रिश्तेदार हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने उसके कमरे से किताबें, कपड़े और निजी सामान उठाया। इसके बाद वे उस तालाब के पास भी गए जहां शव मिला था। मां तालाब देखकर फफक पड़ीं और कहा कि मेरा बेटा तैरना जानता था, वह ऐसे नहीं डूब सकता। जरूर किसी ने उसे मारा है।

परिजनों ने पुलिस से पूरी रिपोर्ट, पीएम दस्तावेज और जांच से जुड़े कागज मांगे हैं। पुलिस ने उन्हें पीएम रिपोर्ट तो दे दी है, पर अन्य दस्तावेज के लिए एसपी कार्यालय में आवेदन देने को कहा गया है। परिजनों का कहना है कि वे तब तक बिलासपुर नहीं लौटेंगे जब तक उन्हें पूरी जांच पर भरोसा न हो जाए।  

 


अन्य पोस्ट