बिलासपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों में कोटवार सहित दो युवकों की जान गई
07-Dec-2025 2:34 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों में कोटवार सहित दो युवकों की जान गई

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 7 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-130 पर शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग दुर्घटनाओं ने यातायात सुरक्षा की पोल खोल दी। कुछ ही घंटों के अंतराल में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि हादसा करने वाले वाहन चालक फरार हो गए।

पहली घटना भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हुई, जहां सांवाताल के कोटवार रविदास मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरा हादसा पेंड्रीडीह बाईपास के पास अमसेना चौक में हुआ। कोलडिपो में काम करने वाला झलफा निवासी शोएब खान घर लौट रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। गंभीर चोटों के कारण उसने भी मौके पर दम तोड़ दिया।

घटनास्थलों से दोनों आरोपी वाहन चालक बिना रुके भाग निकले। हिरीं पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।  

 


अन्य पोस्ट