बिलासपुर
परिजनों ने ससुराल पर लगाए हत्या के आरोप, सिम्स में पोस्टमॉर्टम
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 7 दिसंबर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मौत के 10 दिन बाद प्रशासन की मौजूदगी में कब्र खोदकर महिला का शव निकाला गया और सिम्स में पोस्टमॉर्टम कराया गया।
ग्राम बुंदेला निवासी जया सांडे (23) की 27 नवंबर को मौत हुई थी। परिवार ने बताया कि तबीयत खराब होने पर वह कमरे में आराम कर रही थी, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पति ने मायकेवालों को सूचना दी और शव का दफन करा दिया गया।
मायकेवालों ने बाद में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी की अनुमति के बाद राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खुदवाई गई। शव निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए पोस्टमॉर्टम कराया गया।
जया ने पांच साल पहले अर्जुन सांडे से प्रेम विवाह किया था। मायकेवालों का कहना है कि उन्हें जया की हत्या की आशंका है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।


