बिलासपुर

ऑनलाइन टोकन से कम हुई भीड़, खरीद प्रक्रिया बनी तेज और पारदर्शी
06-Dec-2025 1:11 PM
ऑनलाइन टोकन से कम हुई भीड़, खरीद प्रक्रिया बनी तेज और पारदर्शी

उपार्जन केंद्र में व्यवस्थित सुविधा, किसान हुए संतुष्ट
छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 6 दिसंबर। तखतपुर विकासखंड के भकुर्रा उपार्जन केंद्र में किसानों को सुगम और सुव्यवस्थित खरीद व्यवस्था मिल रही है। स्थानीय किसान सेवाओं और सुविधाओं से बेहद संतुष्ट दिखे।

ग्राम भकुर्रा के किसान केदाराम ने केंद्र में 73 क्विंटल धान बेचा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टोकन लेने से सारी प्रक्रिया तेज रही, कर्मचारियों का सहयोगी रवैया देखने को मिला। वहीं ग्राम राजपुर के किसान रामकिशन साहू ने 93 क्विंटल धान बेचा। उन्होंने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य और किसान सम्मान निधि ने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत की है।

उपार्जन केंद्र में स्वच्छ पेयजल, छाया युक्त बैठने की जगह और भीड़ प्रबंधन जैसी सुविधाएं किसानों के लिए राहत साबित हो रही हैं। सरकार द्वारा शुरू किया गया तुंहर टोकन हाथ ऐप किसानों के लिए बड़ी सहूलियत बना है, जिससे वे खुद ही ऑनलाइन टोकन लेकर समय बचा रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट