बिलासपुर

बारदाने की अफरा-तफरी में चपोरा धान खरीदी केंद्र के तीन कर्मचारी निलंबित
06-Dec-2025 1:07 PM
बारदाने की अफरा-तफरी में चपोरा धान खरीदी केंद्र के तीन कर्मचारी निलंबित

 

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 6 दिसंबर। धान खरीदी सीजन के बीच चपोरा खरीदी केंद्र से सरकारी बारदाने के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि केंद्र से 100 नग बारदाना एक किसान के वाहन में बाहर ले जाए जा रहा था।

जांच में स्पष्ट हुआ कि ग्राम सेमरा के किसान हनुमान प्रसाद ने 8 दिसंबर को धान बेचने के लिए टोकन लिया था और धान भरने हेतु बारदाना केंद्र के चौकीदार संजय यादव से मांगकर ले जा रहा था। केंद्र से इसकी पुष्टि भी हुई।

अनियमितता पकड़े जाने पर प्रशासन ने फड़ प्रभारी, बारदाना प्रभारी और चौकीदार तीनों को तुरंत निलंबित कर दिया। प्रशासन ने दोहराया कि किसानों को खरीद प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है।


अन्य पोस्ट