बिलासपुर
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, नाबालिग की मौत, एक गंभीर
29-Oct-2025 3:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 29 अक्टूबर। मल्हार चौकी क्षेत्र के अकोला के पास देर शाम एक सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बच्चे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे, जो ईंट खाली कर लौट रही थी। बताया गया कि वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाया जा रहा था। अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।
घटना के समय ट्रैक्टर में करीब सात नाबालिग बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही मल्हार चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


