बिलासपुर

बिलासा एयरपोर्ट से नया विंटर शेड्यूल लागू, अब सिर्फ चार दिन उड़ानें
26-Oct-2025 2:46 PM
बिलासा एयरपोर्ट से नया विंटर शेड्यूल लागू, अब सिर्फ चार दिन उड़ानें

दिल्ली फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन, शुक्रवार से रविवार तक एयरपोर्ट रहेगा बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 अक्टूबर। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर से हवाई सेवाओं का नया विंटर शेड्यूल शनिवार 26 अक्टूबर से लागू हो गया है। नए टाइम-टेबल के अनुसार अब बिलासपुर से केवल सप्ताह में चार दिन, सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही उड़ानें संचालित होंगी, जबकि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एयरपोर्ट पूरी तरह बंद रहेगा।

एयरलाइन कंपनी एलायंस एयर ने विंटर शेड्यूल में फ्लाइटों की संख्या में भारी कटौती की है। अब बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट, जो पहले सप्ताह में छह दिन संचालित होती थी, उसे घटाकर सिर्फ तीन दिन कर दिया गया है। इसी तरह बिलासपुर-जबलपुर और बिलासपुर-प्रयागराज मार्ग की उड़ानों में भी कमी की गई है।

नए शेड्यूल के मुताबिक बिलासपुर एयरपोर्ट से अब केवल सीमित रूटों पर विमान सेवा उपलब्ध होगी। सोमवार को दिल्ली-बिलासपुर-जबलपुर-जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली रूट पर विमान संचालित होगा। मंगलवार को दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर-जबलपुर-बिलासपुर-दिल्ली उड़ान चलेगी। बुधवार को दिल्ली से सीधी फ्लाइट बिलासपुर आएगी और फिर कोलकाता व प्रयागराज के लिए रवाना होगी। गुरुवार को दिल्ली-जबलपुर-जगदलपुर-बिलासपुर-दिल्ली के साथ कोलकाता-बिलासपुर-प्रयागराज-बिलासपुर-कोलकाता रूट पर सेवा मिलेगी। शेष तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कोई भी उड़ान निर्धारित नहीं है।

 

फ्लाइटों में कटौती से बिलासपुर के यात्रियों में गहरा असंतोष है। लंबे समय से एयरपोर्ट पर नई उड़ानें बढ़ाने की मांग की जा रही थी, लेकिन इसके उलट हवाई सेवाओं में कमी कर दी गई है। हवाई सुविधा नागरिक संघर्ष समिति ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार और पर्यटन पर भी असर पड़ेगा।

इस बीच, रायपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की फ्लाइट भी 25 अक्टूबर से बंद कर दी गई है। अब बिलासपुर के यात्रियों को प्रयागराज की कनेक्टिविटी के लिए यही सीमित उड़ानें उपलब्ध रहेंगी।


अन्य पोस्ट