बिलासपुर
भाई ने टी-शर्ट से की पहचान, बिहार से रवाना हुए परिजन, एसएसपी ने बनाई 6 सदस्यीय जांच टीम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गुरुवार शाम यूनिवर्सिटी परिसर स्थित तालाब में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। कोनी पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकालकर मरच्यूरी में रखवाया था। उस समय शव की पहचान नहीं हो पाई थी। अगले दिन जब विवि में छात्र असलम अंसारी के दो दिनों से लापता होने की सूचना मिली, तो तालाब में मिली लाश के उसी की होने की आशंका गहराने लगी।
असलम के साथियों ने जब परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि वह घर नहीं पहुंचा है। इसके बाद परिसर में तनाव और अफवाहों का माहौल बन गया। रात में विवि प्रशासन ने आपात बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की मांग की और कहा कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। छात्रों ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग भी रखी।
इस बीच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्र के हास्टल के कमरे को सील कर दिया गया है और वार्डन समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। हॉस्टल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि असलम आखिरी बार कहां और किसके साथ देखा गया था।
रात में एसएसपी रजनेश सिंह ने छह सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। सीएसपी को इस दल का प्रमुख बनाया गया है। टीम सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद छात्र की मौत के असली कारणों का खुलासा हो जाएगा।


