बिलासपुर
ज्वाली नाला पर बने 26 मकान और 5 बाउंड्रीवाल तोड़ी गईं
26-Oct-2025 2:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगर निगम की नोटिस के बाद भी नहीं हटे थे अतिक्रमण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अक्टूबर। शहर के प्रमुख ज्वाली नाला क्षेत्र में शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जों को लेकर नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत निगम की टीम ने कुल 31 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इनमें 26 अवैध मकान और 5 बाउंड्रीवाल शामिल थीं।
सुबह से ही भवन शाखा, अतिक्रमण विभाग और जोन क्रमांक 5 के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पांच जेसीबी मशीन, बीस कटर मशीन, दस डंपर और अन्य संसाधनों के साथ निगम अमले ने कार्रवाई शुरू की। घंटों चली इस कार्रवाई में पूरे क्षेत्र से कब्जे हटाए गए, जिससे नाला का बहाव क्षेत्र फिर से साफ नजर आने लगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


