बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 25 अक्टूबर। तखतपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में चार नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर की 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को एक परिचित नाबालिग लड़के ने बहला-फुसलाकर एक कमरे में बुलाया और वहां दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने अपने तीन साथियों की मदद से घटना का वीडियो रिकॉर्ड कराया, जिसे बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया। आरोपी लगातार वीडियो के आधार पर पीड़िता को धमकाता रहा और अनुचित दबाव डालता रहा।
घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार की रात तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने तुरंत विशेष टीम गठित की, जिसने मुख्य आरोपी और उसके तीन साथियों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप चारों नाबालिग आरोपी हिरासत में ले लिए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 67 आईएनएफ, 15 सीएचएल, 4 सीएचएल, 3(5), 64 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। बरामद वीडियो और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की तकनीकी जांच कराई जा रही है। साथ ही, बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी गई है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।


