बिलासपुर
जिला प्रशासन और एसईसीएल के बीच समझौता
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 अक्टूबर। टीबी मुक्त भारत अभियान को मजबूत करने के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) किया गया है। इस करार का उद्देश्य जिले के टीबी मरीजों को नियमित पोषण आहार उपलब्ध कराना है, ताकि वे जल्दी ठीक हो सकें और राष्ट्रीय स्तर पर टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
जिला प्रशासन की ओर से टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी और एसईसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) वर्मा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में 5 टीबी मरीजों को प्रतीकात्मक रूप से पोषण किट बांटकर इस अभियान की शुरुआत की गई।
डॉ. बांधी ने बताया कि एमओयू के अंतर्गत बिलासपुर जिले के लगभग 2500 टीबी मरीजों को छह माह तक प्रतिमाह 500 रुपये का प्रोटीन पाउडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दवाओं के साथ पौष्टिक आहार मिलने से मरीजों का स्वास्थ्य तेजी से सुधरेगा, क्योंकि पोषण की कमी टीबी ठीक होने में सबसे बड़ी बाधा होती है।
एसईसीएल के सीएसआर महाप्रबंधक वर्मा ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ना कंपनी के लिए गर्व की बात है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए संस्था स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में लगातार योगदान देती रही है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गढ़ेवाल, डीपीएम पीयूली मजूमदार, जिला सलाहकार आशीष सिंह, स्वास्थ्य समिति के सदस्य, एनटीईपी के अधिकारी-कर्मचारी और एसईसीएल के प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि पोषण वितरण योजना को ब्लॉक स्तर पर भी व्यापक रूप से लागू किया जाएगा।


