बिलासपुर
दमकल पहुंची, सवारों ने कूदकर बचाई जान
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 अक्टूबर। शहर के अग्रसेन चौक पर शुक्रवार की शाम एक चलती थार कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। बोनट से धुआं उठता देख कार में सवार दोनों युवकों ने तुरंत दरवाजा खोलकर कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
घटना के समय चौराहे पर लोगों की भारी भीड़ थी। अचानक जलती थार को देखकर लोग मौके पर रुक गए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम तुरंत पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एसयूवी पूरी तरह खाक हो चुकी थी। थार के मालिक अभय लहरे, जो प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे हैं, अपने दोस्त के साथ दिवाली की मिठाई बांटने निकले थे। वे रेलवे क्षेत्र से लौटते समय अग्रसेन चौक पहुंचे ही थे कि बोनट से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क गई।
पुलिस के अनुसार, गाड़ी की वायरिंग में तकनीकी खराबी से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग ऑयल फिल्टर तक पहुंचकर तेजी से फैल गई। दिवाली की खरीदारी में व्यस्त शहर के बीच हुई इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई।


