बिलासपुर
महिला शिक्षकों और बच्चों से बदसलूकी, निलंबित
बिलासपुर, 18 अक्टूबर। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप का शराब के नशे में स्कूल आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में शिक्षक को महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठा देखा गया, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे कश्यप नशे की हालत में स्कूल पहुंचा। उसने स्टाफ से गाली-गलौज की और क्लासरूम में बच्चों के सामने बदसलूकी करने लगा। वीडियो में उनकी जुबान लड़खड़ाती और हरकतें असामान्य दिख रही थीं।
स्कूल स्टाफ का कहना है कि यह शिक्षक अक्सर शराब पीकर ही स्कूल आता था और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता था। घटना का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के लिए प्राचार्य शिवराम टंडन और सुनील दत्त की दो सदस्यीय टीम बनाई गई।जांच दल ने स्कूल जाकर बच्चों और महिला शिक्षकों से बातचीत की, जिसमें वीडियो में दिखी घटनाएं सत्य पाई गईं। रिपोर्ट मिलने। के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिया।


