बिलासपुर

हेलमेट-सीट बेल्ट को लेकर फिर होगी सख्ती
18-Oct-2025 1:05 PM
हेलमेट-सीट बेल्ट को लेकर फिर होगी सख्ती

कलेक्टर ने जांच कड़ी करने और ब्लैक स्पॉट सुधारने का निर्देश दिया

एसपी ने बताया- लापरवाही से वाहन चलाने पर इस साल 689 लाइसेंस रद्द हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 अक्टूबर। जिले में सड़क हादसों को रोकने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में एक संयुक्त समीक्षा बैठक ली। सड़क सुरक्षा समिति, कानून व्यवस्था और एन-कॉर्ड कमेटी की इस बैठक में हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में वर्तमान में 6 ब्लैक स्पॉट और 3 ग्रे स्पॉट चिन्हित हैं। सेंदरी चौक, जाली मोड़ रतनपुर, मस्तुरी हाईवे तिराहा, भदौरा चौक, पंधी चौक और जांजी बस स्टैंड को सबसे अधिक जोखिम वाला क्षेत्र माना गया है। इन सभी स्थानों का पुनः निरीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण, सिग्नल और साइनेज लगाने जैसे सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि लापरवाह ड्राइविंग पर इस वर्ष 689 लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अब बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट पकड़ाए तो सीधा कार्रवाई होगी। साथ ही स्कूल-कॉलेजों में ट्रैफिक अवेयरनेस कैंप लगाने और ट्रैफिक एजुकेशन को पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव भी रखा गया।

एन-कॉर्ड समिति की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बच्चे और युवा नशे के शिकार न हों, इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। पुलिस, ड्रग्स कंट्रोल और स्वास्थ्य विभाग मिलकर लगातार छापामार कार्रवाई करेंगे और नशे के आदी लोगों के लिए पुनर्वास योजना चलाई जाएगी।

दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि 2214 में से 2011 दुकानों में कैमरे लग चुके हैं।

कलेक्टर और एसएसपी ने आने वाले त्यौहारों को देखते हुए पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी मजबूत करने और असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। एसडीएम और एसडीओपी को संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्थितियों पर नजर रखने के लिए कहा गया।

बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, अतिरिक्त एसपी राजेन्द्र जायसवाल, आरटीओ असीम माथुर, सीएमएचओ शुभा गढ़ेवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट