बिलासपुर
बिलासपुर, 5 अक्टूबर। डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन ने ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता टूर्नामेंट महिला / पुरुष वर्ग की मेजबानी मिली है। विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट का आयोजन 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 56 विश्वविद्यालय के और महिला वर्ग से 44 विश्वविद्यालय के कुल 16 00 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल नौ राज्यों के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता जीत की है। खेलो इंडिया खेलों में विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला विश्वविद्यालय है । इसी तरह प्रो कबड्डी में हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ी संस्थान मिश्रा को 95 लख रुपए में ऑप्शन के माध्यम से हरियाणा स्टीलर में अनुबंध किया गया है ।
योग के क्षेत्र में हमारे छात्र विभांशु बंजारे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय को प्रभावित किया है। इसी तरह कराते खिलाड़ी बेंजिल एटकिंस ने भी विश्व कप कराते जापान के लिए क्वालीफाई किया है।
विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ी ने कबड्डी, कुश्ती, तीरंदाजी आदि खेलों में अखिल भारतीय स्तर पर लगातार प्रतिनिधित्व किया है। इसी क्रम में हमें कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता एवं महिला प्रतियोगिता की मेजबानी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन ने दी है । यह आयोजन 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता एवं 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया गया है । जिसमें देश के नौ राज्यों से कल 1600 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल-असम, मणिपुर ,त्रिपुरा, बिहार ,झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मेजबान छत्तीसगढ़।


