बिलासपुर
दोनों पक्षों में पहले ही चली आ रही थी आपसी रंजिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 अक्टूबर। सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर मुरुम खदान में शुक्रवार रात शिव मंदिर के पास हुई एक घटना के बाद मोहल्ले में तनाव बढ़ गया। अशरफ खान (23) ने मंदिर के पास पेशाब कर दिया, जिसका विरोध करने पर उसने एक महिला से अभद्रता की और गाली-गलौज किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे उसी रात गिरफ्तार कर लिया और धारा 299, 296, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुरानी रंजिश निकालने के लिए मोहल्ले में उपद्रव मचाया। एक ठेले में तोडफ़ोड़, एक ठेले को पलटने, एक बाइक में आग लगाने और दो मकानों को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई, जो आरोपी और उसके रिश्तेदारों का था। वीडियो वायरल होने के बाद कुछ हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल और बिगड़ गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की हरकतों पर कार्रवाई की। शनिवार को 8 उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नवंबर 2024 से चले आ रहे पुराने विवाद के चलते कुछ युवकों ने मौके का फायदा उठाकर तोडफ़ोड़ की।
गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं – वैद्यनाथ यादव, ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर, करण यादव उर्फ केडी, गौकरण साहू उर्फ बोदू, कैलाश साहू, मोहम्मद इसराइल, अरमान खान, सलमान खान और सहादत्त खान उर्फ छोटू।
शनिवार सुबह एसएसपी रजनेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मोहल्ले में सक्रिय असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर गश्त और पहरेदारी की जा रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। माहौल बिगडऩे पर पुलिस ने बाद में एक हिंदू संगठन से जुड़े राम सिंह को भी हिरासत में लिया। उस पर बिल्हा थाने में पहले से मारपीट और अन्य मामलों में अपराध दर्ज है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। शनिवार सुबह फिर से कुछ लोगों में कहासुनी हुई, जिसके बाद बजरंग दल और स्थानीय युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और माहौल शांत कराया। दोपहर तक क्षेत्र में पुलिस बल मौजूद रहा।


