बिलासपुर

कांग्रेस विधायक पर करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज, किसान के नाम पर उड़ाए लाखों
04-Oct-2025 12:31 PM
कांग्रेस विधायक पर करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज, किसान के नाम पर उड़ाए लाखों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 4 अक्टूबर। सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा और बम्हनीडीह शाखा से जुड़ा एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत पर चांपा पुलिस ने सेवा सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक और वर्तमान जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू तथा समिति के विक्रेता गौतम राठौर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के अनुसार, वर्ष 2015 से 2020 तक बालेश्वर साहू जिला सेवा सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने राजकुमार शर्मा को 50 एकड़ जमीन के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन लेने की सलाह दी। इसके लिए एचडीएफसी बैंक चांपा में उनका खाता खुलवाया गया और उनसे एक ब्लैंक चेक ले लिया गया।

आरोप है कि इसी ब्लैंक चेक का इस्तेमाल कर करीब 24 लाख रुपये राजकुमार के खाते से निकालकर बालेश्वर साहू और उनकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपितों ने राजकुमार शर्मा, उनकी मां जयंतीन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के नाम से फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की।

इस तरह करीब साढ़े चालीस लाख की रकम हड़पने का आरोप है। शिकायत के आधार पर चांपा पुलिस ने बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट