बिलासपुर

स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों में चला विशेष स्वच्छता अभियान
04-Oct-2025 12:23 PM
स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों में चला विशेष स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। “स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत” अभियान के तहत भारतीय रेलवे में 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान रोजाना अलग-अलग थीम पर साफ-सफाई से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसके तहत 3 अक्टूबर को “स्वच्छ स्टेशन” थीम पर विशेष अभियान चलाया गया। मंडल के प्रमुख स्टेशनों—बिलासपुर, चांपा, कोरबा, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, शहडोल, उमरिया, अंबिकापुर और रायगढ़—में नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की देखरेख में गहन सफाई कार्यक्रम हुए।

अभियान के दौरान प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, शौचालय, कार्यालय और पूरे परिसर की गहन सफाई की गई। सफाई में लगने वाली मशीनों व उपकरणों की स्थिति जांची गई। सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। कचरे के पृथक्करण हेतु अलग-अलग श्रेणियों के डस्टबिन की व्यवस्था की गई।

टीम ने प्लास्टिक-मुक्त परिसर बनाने पर विशेष जोर दिया और ज्यादा गंदगी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सफाई की। साथ ही एकत्रित कचरे का उचित निपटान किया गया और स्टेशनों की नालियों की सफाई और हाइड्रेंट पाइपों की जांच की गई।

अधिकारियों ने यात्रियों से संवाद कर अनुरोध किया कि वे स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखें। डस्टबिन भरें और डस्टबिन दान करें जैसे जागरूकता अभियान भी चलाए गए, जिनमें यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


अन्य पोस्ट