बिलासपुर

होटल की बाउंड्री तोड़ने और कर्मचारियों को धमकाने के मामले में एनएसयूआई नेता गिरफ्तार
25-Sep-2025 6:09 PM
होटल की बाउंड्री तोड़ने और कर्मचारियों को धमकाने के मामले में एनएसयूआई नेता गिरफ्तार

बिलासपुर, 25 सितंबर। शहर के लिंक रोड स्थित नटराज होटल की बाउंड्रीवाल तोड़ने और विरोध करने पर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एनएसयूआई नेता वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 12 अगस्त की रात की है, जब आरोपी अपने साथियों और मशीन लेकर होटल की बाउंड्री गिराने पहुंचा था।

होटल संचालक दिव्यांक सिंह ने बताया कि इस जमीन पर पहले से मुकदमा चल रहा था, लेकिन न्यायालय ने फैसला उनके पक्ष में दिया और निर्माण की अनुमति दी थी। इसके बावजूद कमल लछवानी और उसके साथियों ने बार-बार कब्जे की कोशिश की। पहले भी 2024 में होटल की बाउंड्री तोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस के मुताबिक, घटना की रात होटल के कर्मचारी विजय शंकर यादव, बहादुर राठौर और चौकीदार सुनील कोशले ने जब विरोध किया तो वसीम खान, विनय वैद्य और अन्य साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। मंगलवार की रात पुलिस ने वसीम खान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

वसीम खान पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। तालापारा गार्डन में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत और एक के घायल होने के मामले में भी उसका नाम सामने आया था। जांच में खुलासा हुआ था कि नाबालिग हमलावरों का संपर्क वसीम गैंग से था और उसने ही उन्हें उकसाया था। इसके अलावा मारपीट और अन्य आपराधिक मामलों में भी वह आरोपी रह चुका है।

बताया जाता है कि कांग्रेस सरकार के दौरान वसीम खान को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा, जिस वजह से वह लंबे समय तक गिरफ्त से बाहर रहा। सरकार बदलने के बाद ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव हो सकी। पुलिस का कहना है कि होटल तोड़फोड़ मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट