बिलासपुर
बिलासपुर, 25 सितंबर। चकरभाठा क्षेत्र के बोदरी में एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जांच में सामने आया कि मृतका को उसका पति और ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, बोदरी निवासी शाहिद कुरैशी (35) की शादी जुलाई 2024 में अकलतरा की अफरोज निशा से हुई थी। शादी के बाद से ही अफरोज अपने ससुराल में रह रही थी। बीते 8 सितंबर की दोपहर वह घर में फंदे पर लटकी मिली।
अफरोज के पिता महबूब खान ने बताया कि शादी के बाद से ही शाहिद उनकी बेटी को मायके से पैसे लाने के लिए परेशान करता था। बेटी की खुशी के लिए उन्होंने शाहिद के खाते में एक लाख रुपये भी जमा किए, लेकिन उसकी हरकतें नहीं बदलीं। आरोप है कि शाहिद के साथ उसकी मां नसीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी भी अफरोज को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
पुलिस ने मायके और ससुराल पक्ष के अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए और बीएनएस की धारा 80(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी पति शाहिद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है, जबकि सास नसीबा और ननद अनाया फरार हो गई हैं। उनकी तलाश की जा रही है।


