बिलासपुर

मस्तूरी में पुलिस पार्टी पर हमला, आरक्षक घायल – मामला दबाने का आरोप
25-Sep-2025 6:02 PM
मस्तूरी में पुलिस पार्टी पर हमला, आरक्षक घायल – मामला दबाने का आरोप

बिलासपुर, 25 सितंबर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम डोड़की में शराब पकड़ने गए जवानों पर हमला कर दिया गया। घटना में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य जवानों को भी चोटें आईं। बताया जा रहा है कि घायल आरक्षक पर चाकू से वार किया गया। हालांकि पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं और घायल आरक्षक का नाम तक बताने से बच रहे हैं।

मंगलवार रात मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम डोड़की में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। इस पर पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो शराब बनाने वाले कोचिए भड़क गए और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को थाने लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्तूरी, पचपेड़ी और सीपत क्षेत्र के कई गांवों में लंबे समय से महुआ शराब का धंधा चल रहा है। नदी किनारे और गांवों में रोजाना बड़े पैमाने पर शराब बनाई जाती है और आसपास के इलाकों में खपाई जाती है। बावजूद इसके, पुलिस की कार्रवाई अक्सर नाममात्र की रहती है। यही वजह है कि कोचियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

पुलिस की लापरवाही से तंग आकर पचपेड़ी के ग्राम सोन की महिलाओं ने खुद पहल करते हुए कई क्विंटल महुआ लहान तालाब में बहा दिया। इसी तरह ग्राम सोनसरी में भी महिलाओं को आगे आना पड़ा है।

सूत्रों के अनुसार, कोचियों और पुलिस के बीच लेन-देन होने के बाद भी दबिश दी गई थी, जिससे नाराज होकर कोचियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरक्षक अवैध शराब पकड़ने के दौरान नदी में कूद गया था और पैर फिसलने से घायल हो गया।  


अन्य पोस्ट