बिलासपुर

कोटा पुलिस ने पकड़ी गौवंश तस्करी, 80 बैल जब्त, 6 गिरफ्तार
25-Sep-2025 5:53 PM
कोटा पुलिस ने पकड़ी गौवंश तस्करी, 80 बैल जब्त, 6 गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 25 सितंबर। कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश की तस्करी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 80 बैल जब्त किए और उन्हें अस्थायी सुपुर्दनामा पर करगीकला गौशाला में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार 23 सितंबर को सूचना मिली थी कि ग्राम धुमा की ओर से कुछ लोग भारी संख्या में बैलों को पैदल हांकते और मारते हुए बड़ी करगीकला की तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करगीकला क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गौवंश के साथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में महेश यादव (30 वर्ष), निवासी खुजहा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली, प्रकाश अंचल (19 वर्ष), राम अंचल (20 वर्ष), निवासी किंदरियापारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली, पकला कुमार ओग्रे (20 वर्ष), राहुल ओग्रे (19 वर्ष) तथा सुरेश ओग्रे (22 वर्ष), निवासी भटगांव, थाना मुंगेली शामिल हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। संदेहास्पद स्थिति मिलने पर बैलों को जब्त कर सुरक्षित गौशाला भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।


अन्य पोस्ट