बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 24 सितंबर। एसईसीएल और आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितंबर को आयकर पर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को आयकर के महत्वपूर्ण प्रावधानों और रिफंड संबंधी नियमों से अवगत कराना था।
यह कार्यक्रम एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में प्रत्यक्ष रूप से आयोजित किया गया, जबकि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव लिंक के माध्यम से जोड़ा गया। आयकर विभाग (अन्वेषण प्रकोष्ठ) की ओर से सहायक निदेशक रंजन मोहंती और सहायक निदेशक प्रकाश चौहान अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से कर्मचारियों को आयकर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी। कर्मचारियों को विशेष रूप से यह सलाह दी गई कि वे गलत कटौती का दावा न करें और फर्जी रिफंड लेने से बचें। किसी भी धोखेबाज एजेंट से सावधान रहें। आईटीआर-यू दाखिल करने की प्रक्रिया और निर्धारित समय-सीमा के बारे में पूरी जानकारी रखें।


