बिलासपुर

आत्मनिर्भर भारत की राह पीएम मोदी के सेवाभावी व्यक्तित्व से संभव : तोखन साहू
22-Sep-2025 2:58 PM
आत्मनिर्भर भारत की राह पीएम मोदी के सेवाभावी व्यक्तित्व से संभव : तोखन साहू

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 22 सितंबर । केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सेवाभाव और समर्पण आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। वे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में शामिल होकर प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे थे।

साहू ने कहा कि ऐसे आयोजन विचारों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करते हैं और समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ सामूहिक संकल्प को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने प्रबुद्धजनों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सोच और सुझाव जनहितकारी नीतियों और विकास कार्यों को गति देने में सहायक होंगे।

राज्य मंत्री साहू ने कोटा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर डीकेपी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमागोहन (खोनसर) में आयोजित सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रमों में भी भाग लिया। साहू ने कहा कि साइकिल वितरण केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि शिक्षा को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का सशक्त माध्यम है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का सफर आसान होगा और वे आत्मनिर्भरता तथा प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। साहू ने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर अवसर मिलेंगे और वे भविष्य में समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देंगे।


अन्य पोस्ट