बिलासपुर

दोस्त की बर्थ डे पार्टी से लौट रहे बुलेट सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
22-Sep-2025 2:01 PM
दोस्त की बर्थ डे पार्टी से लौट रहे बुलेट सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 22 सितंबर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर चौक के पास बीती रात तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने बुलेट सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

राधा विहार मोपका निवासी 22 वर्षीय सौम्य शर्मा अपने किसी मित्र का जन्मदिन मनाकर रात करीब 12 बजे काले रंग की बुलेट से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही सफेद रंग की ब्रेजा कार ने लापरवाहीपूर्वक उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

घटना स्थल पर मौजूद उज्ज्वल वैष्णव, विकास यादव और अन्य लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सौम्य को अपोलो अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने ब्रेजा कार चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना से मृतक परिजनों और परिचितों में शोक व्याप्त है।


अन्य पोस्ट