बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 16 सितंबर। रेलवे सुरक्षा बल ने बिलासपुर मंडल में चार दिनों तक चलाए गए विशेष अभियान में कोयला चोरी और चोरी की संपत्ति खरीदने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 22 कोयला चोर और 6 कबाड़ियों को पकड़कर 21 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। इसके तहत ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अनुपपूर, शहडोल, मनेन्द्रगढ़ और अंबिकापुर के आरपीएफ पोस्टों ने अपने-अपने क्षेत्र में दबिश दी।
आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि बिलासपुर मंडल कोयला बहुल क्षेत्र है और यहां सबसे ज्यादा कोयले का परिवहन मालगाड़ियों से होता है। अक्सर ट्रेनों के खड़े रहने के दौरान चोरी की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे न केवल रेलवे को नुकसान होता है बल्कि कई बार रेल परिचालन भी बाधित हो जाता है।
इसी के तहत न सिर्फ चोरों पर कार्रवाई की गई बल्कि चोरी के कोयले की खरीद-फरोख्त करने वाले कबाड़ियों पर भी शिकंजा कसा गया। 6 कबाड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।


