बिलासपुर

एक साथ चार टीके लगाने का आरोप, न्याय की लगाई गुहार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 सितंबर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला धूरीपारा आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को टीकाकरण के बाद दो माह की स्वर्णिका मरावी नाम की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्ची को एक साथ चार टीके लगा दिए गए, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज मिलने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिजन शव लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी भी साथ हो गए। मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस बल तैनात किया गया।
परिजनों का कहना है कि जन्म के बाद का टीका लगवाने वे बच्ची को केंद्र लेकर गए थे, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए चार टीके एक साथ लगा दिए। उनकी मांग है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदारों को सख्त सजा दी जाए।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल ने कहा कि मंगला केंद्र में कुल 32 बच्चों का टीकाकरण हुआ है और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। केवल एक बच्ची की मौत हुई है, जिसकी वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।