बिलासपुर

खेलते-खेलते निगल लिया चना, मासूम की चली गई जान
04-Sep-2025 2:05 PM
खेलते-खेलते निगल लिया चना, मासूम की चली गई जान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 4 सितंबर। रतनपुर में हुई एक हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। डेढ़ साल के शिवांश पोर्ते की खेलते-खेलते मौत हो गई, जब गले में फंसा छोटा सा चना उसकी सांसों की डोर छीन ले गया।

जानकारी के मुताबिक, शिवांश अपने परिजनों के साथ खाल्हेपारा स्थित एक फॉर्म हाउस में रहता था। मूल रूप से उसका परिवार कोरबा जिले के पाली का रहने वाला है। खेलते समय बच्चे ने फर्श पर पड़ा चना उठाकर मुंह में डाल लिया। वह चना सीधे उसकी श्वास नली में अटक गया और अचानक उसकी सांस रुकने लगी।

परिजनों ने घबराकर उसे तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने से बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही जिंदगी की जंग हार चुका था।


अन्य पोस्ट