बिलासपुर

रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया साव-साहू ने
29-Aug-2025 7:28 PM
रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया साव-साहू ने

डिप्टी सीएम ने अतिरिक्त 4 करोड़ की मंजूरी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 29 अगस्त। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने गुरुवार को रतनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 4 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर 1 करोड़ 67 लाख 70 हजार रुपए की लागत से नगर पालिका के नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन, 30 लाख की लागत से अटल परिसर का लोकार्पण और 48 लाख 66 हजार रुपए की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत रतनपुर क्षेत्र में 1 करोड़ 90 लाख की लागत से 76 कार्य स्वीकृत हुए हैं। इनमें से कुछ हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर अनुज्ञा पत्र और पूर्ण हो चुके आवास की चाबी प्रतीकात्मक रूप से सौंपी गई।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व हर दृष्टि से प्रेरणादायी है। उन्होंने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ किसान क्रेडिट योजना जैसी योजनाओं के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। रतनपुर तालाबों की नगरी है, उनके सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी एवं माता महामाया धाम रतनपुर में अटल परिसर का लोकार्पण गौरवपूर्ण क्षण है। साव ने रतनपुर में विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की और अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ घोषित किया गया है और रजत जयंती अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने रतनपुर में पेयजल संकट दूर करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 2900 आवास स्वीकृत करने और क्षेत्र को उसके ऐतिहासिक वैभव के अनुरूप संवारने की योजना पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और एक पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

कार्यक्रम को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष मती बीनू निराला, कोटा जनपद अध्यक्ष सूरज साधेलाल भारद्वाज, एसडीएम नितिन तिवारी, सीएमओ केके पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट