बिलासपुर

शराब पीने से नाराज नवविवाहिता ने उठा लिया आत्मघाती कदम
29-Aug-2025 12:46 PM
शराब पीने से नाराज नवविवाहिता ने उठा लिया आत्मघाती कदम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 29 अगस्त।
तीजा पर्व के दिन एक नवविवाहिता ने पति के शराब पीने से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

सरगांव की रहने वाली शिखा ठाकुर (27) की शादी तिफरा के सुरेंद्र ठाकुर से हुई थी। शादी के बाद दोनों सुरेंद्र के माता-पिता के साथ तिफरा में रहते थे। लेकिन सुरेंद्र ने शादी के बाद खूब शराब पीना शुरू कर दिया। मंगलवार को तीजा के दिन शिखा ने उसे शराब पीने से मना किया, पर उसने नहीं माना और शराब पी ली। इस बात से नाराज होकर मंगलवार रात शिखा और सुरेंद्र के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। गुस्से में शिखा ने एक खाली कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिवार वाले कमरे में गए तो शिखा फंदे पर लटकी मिली। परिजन उसे फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिखा और सुरेंद्र की ढाई साल की एक बेटी भी है। 


अन्य पोस्ट